Latest:
उधमसिंह नगर

समाज को जागरूक करने में पत्रकारों का अहम योगदान,सबाहत हुसैन। समाचार चैनल की वर्षगांठ पर होली मिलन समारोह आयोजित

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)।  समाचार इंडिया ने 2 साल पूरे होने पर पत्रकार , बुद्धिजीवियों का किया सम्मान एवं होली मिलन समारोह में एक दूसरे को लगाया गले। रुद्रपुर -सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म समाचार इंडिया के 2 साल पूरे होने पर ट्रांसिट कैंप के नारायण कॉलोनी के समीप शिमला बहादुर में स्थित गोल्डन ड्रीम पब्लिक स्कूल के सभागार में पत्रकार बुद्धिजीवियों का सम्मान और होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों और बुद्धिजीवियों ने वर्तमान पत्रकारता की स्थितियों पर प्रकाश डाला और अपने-अपने विचार रखें। कार्यक्रम की शुरुआत समाचार इंडिया की मुख्य सहयोगी पुष्पा मौर्य, पत्रकार रूपेश कुमार सिंह , बुद्धिजीवी सबाहत हुसैन, समाजसेवी अरुण चुघ, प्रथम बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य वक्ता के रूप में बुद्धिजीवी सबाहत हुसैन ने पत्रकारिता के तरीके और संघर्ष को सबके समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि समाज में छिपी बुराईयों, भष्टचार को उजागर करना और लोगों को जागरूक करना करने  में मीडिया की अहम भूमिका रहती है।। कस्तूरी लाल तगरा ने समाचार इंडिया के 2 साल के अथक प्रयासों और संघर्ष और प्रकाश डाला एडवोकेट अमनदीप कौर ने महिलाओं के योगदान और रुद्रपुर में समाचार इंडिया के पत्रकारिता के दो वर्ष के रिपोर्टिंग पर प्रकाश डाला तो वही पत्रकार सौरभ गंगवार रूपेश कुमार सिंह ने पत्रकारिता की समीक्षा पर बात रखी । ललित मटियाली ,आनंद सिंह नेगी ,कैलाश भट्ट ,संजय ठुकराल, मीना शर्मा,अनिल शर्मा,अरुण चुघ,हरविंदर चुघ, अलीखान, शहाखान राज शाही, पूर्व शिक्षक व बुद्धिजीवी मास्टर निशांत सिंह संधू ने भी समाचार इंडिया को के पत्रकारिता की सराहना की और तरक्की की आशा की। वही अमर सिंह सैनी ने भी निष्पक्ष पत्रकारिता करने पर समाचार इंडिया को धन्यवाद दिया । सुब्रत विश्वास ने कार्यक्रम की सराहना की और समाचार इंडिया के 2 वर्ष पूरे होने पर खुशी व्यक्त की। इस मौके पर भानु चुघ,सुरेंद्र शर्मा,चंद्रसेन गंगवार, मुकेश गंगवार, रामपाल सिंह धनगर, तापस विश्वास ,मनीष गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार,सुरेंद्र गिरधर, शिक्षक अखिलेश श्रीवास्तव, हेमराज ,ब्लू वर्ल्ड स्कूल के शिक्षक दिनेश, अंसारी, समाजसेवी रेखा देऊपा , अमर सिंह सैनी, हरीश मौर्य, स्टेटस की मजदूर नेता अनीता अन्ना छात्र संगठन आइसा के छात्र नेता धीरज, अनिता सिंह, छात्र नेता यशवीर सिंह चौहान आदि को फूल माला स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र उड़ा कर सम्मानित किया गया तो वहीं गोल्डन ड्रीम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर एमपी मौर्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और रुद्रपुर शहर के पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता की सराहना की वही समाजसेवी बुद्धिजीवियों से पत्रकारों के सहयोग की अपील भी की समाचार इंडिया सोशल मीडिया के संचालक महेंद्र पाल मौर्या ने सभी का आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!