पहलगाम घटना के विरोध में ओमेक्स कालौनी के लोगों कैंडिल जलाकर मृतकों को दी श्रद्धांजलि आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष हिंदुओं की हत्या के खिलाफ तमाम लोगों में आक्रोश छा गया है। सभी लोग आतंकवादियों के खिलाफ फांसी की मांग कर रहे हैं। बीती शाम शहर की ओमेक्स कॉलोनी में पहलगाम में हुए नरसंहार को लेकर सैकड़ो लोगों ने पूरी कॉलोनी में कैंडल मार्च निकाला उसके पश्चात सनातन धर्म मंदिर के प्रांगण में मृतक आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया और महामृत्युंजय जाप किया गया।
वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने कहा कि बीते दिनों जिस प्रकार से पहलगाम में नाम और धर्म पूछ कर चुन चुन कर हिंदुओं को निशाना बनाया गया यह बेहद क्रूर और अमानवीय कृत्य है। जिसे किसी भी दशा में माफ नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा की धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर के हालात सामान्य हो रहे थे लेकिन पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने फिर से जम्मू कश्मीर का माहौल खराब करने का बेहद घिनौना प्रयास किया है और निरापराध 27 लोगों की जान ले ली है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में कड़े से कड़े कदम उठाए और पाकिस्तान और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे। चुघ ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ऐसे आतंकवादियों को तत्काल गिरफ्तार करें और उन्हें सरेआम फांसी पर लटकाया जाए। इस दौरान निखिलेश, नित्य प्रकाश, नीरज त्यागी, रणवीर चौधरी, राहुल यादव ,रवींद्र तोमर, मुकेश उपाध्याय, राजेंद्र तुलस्यान, सुशील तुलस्यान ,अभिनव अरोड़ा, ज्ञान दीक्षित, हेमेंद्र गंगवार, राजपाल यादव, यश त्यागी ,संकेत त्यागी, पुलकित कालडा, महेश, प्रदीप चौधरी, गौरव त्यागी ,अमित त्यागी, सुमन राणा ,अंशुल टंडन, माही सकलानी ,नीरू छाबड़ा, प्रीती त्यागी ,अरुण सिंह, राजेश पुंशी, ललित, बीनू कुमार ,सिद्धि त्यागी, जयंती ,सीमा, गीता, श्वेता, मीनाक्षी ,प्रेरणा, पिंकी, मोहनी, भावना, चित्रा, किरण, कमल अरोड़ा, गीतिका समेत तमाम ओमेक्स कॉलोनी के लोग मौजूद थे।