संस्कार भारती के ब्रज महोत्सव में बच्चों ने बिखेरी भारतीय संस्कृति की छटा। सीनियर में होली चाइल्ड,जूनियर वर्ग मेंमाउंट लिट्रा प्रथम रहा प्रथम ,
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। संस्कार भारती द्वारा आयोजित ब्रज महोत्सव में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित विभिन्न प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।रुद्रपुर के रुद्रा होटल के सभागार में ब्रज महोत्सव का समापन हुआ। जहां वनवासी कल्याण आश्रम के संगठन मंत्री डालचंद राजपूत, महामंत्री पंकज अग्रवाल और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने विजेता स्कूलों के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।।ब्रज महोत्सव में जूनियर व सीनियर आयु वर्ग में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने श्री कृष्ण द्वारा बाल्यकाल से लेकर जीवन पर्यंत की गयी लीलाओं को नृत्य कला द्वारा अभिनीत किया।कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने संस्कार भारती द्वारा आयोजित ब्रज महोत्सव को युवाओं को संस्कारवान बनाने में अमूल्य सहयोग देने वाला बताया।उन्होंने समाज से भगवान श्री कृष्ण के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया।ब्रज महोत्सव मे स्कूली बच्चों ने ‘‘गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो’’ ‘‘कान्हा सोजा जरा’’, ’’राधा कैसे न जले,’’ वो है अलबेला मद नैनों वाला, ’’सपनो में रात में आया मुरलीवाला रे,’’ ’’मधुवन में राधा’’, ’’सो जा जरा गोपियों की विनती है कान्हा’’ आदि कृष्ण भक्ति पर आधारित गीतों पर नृत्यु की धमाकेदार प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में माउंट लिट्रा प्रथम, जीडी गोयंका द्वितीय और आर एन पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। सीनियर वर्ग में होली चाइल्ड प्रथम ,सेंट मेरी दूसरे और आर ए एन तीसरे स्थान पर रहा।
सभी विजेता स्कूलों के बच्चों को संगठन मंत्री डालचंद, कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे भारत भूषण चुघ और महामंत्री पंकज अग्रवाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस दौरान वरिष्ठ समाज सेवी जसविंदर खरबंदा, बी एल चोमवाल,युगराज रघुवंशी,राजेश श्यामपुरिया,राजकुमार बिंदल,हरवीर चौधरी,अरुण अग्रवाल,अशोक मित्तल, सुषमा अग्रवाल,अशोक सागर,ललित शर्मा,रश्मि रस्तोगी,शालिनी बोरा कनिका चूघ,ममता त्रिपाठी,दीपा जोशी,मोहन तिवारी,विनोद फौगाट,रवि अग्रवाल, प्रमोद मित्तल, जोली कक्कड़ दीपक कटारिया आदि थे।कार्यक्रम का सफल संचालन सुषमा अग्रवाल,शैली बंसल एवं विमल मेहरा द्वारा किया गया।