रिपेयरिंग के नाम रुद्रपुर के ज्वैलर्स से 26 लाख की ठगी।पुलिस ने दर्ज किया केस।पढे, रुद्रपुर के किस बड़े ज्वैलर्स के साथ हुई धोखधड़ी
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। शहर के एक प्रतिष्ठित ज्वैलर्स शोरूम के मालिक को धोखा देकर आभूषण बनाने एवं रिपेयरिंग करने के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा करीब 26 लाख रूपये कीमत का सोना हड़प लिया गया। मामले की रपट दर्ज करा दी गई है। दर्ज रपट में बंसल ज्वैलर्स के मैनेजर अमरजीत सिंह पुत्र साबेग सिंह ने शेख मैनुर इस्लाम पुत्र इस्लाम शेख निवासी पत्तरी बाग आरहर बाजार, देहरादून हाल निवासी अरोरा हार्डवेयर एंड एग्रीकल्चर, भगत सिंह चौक रूद्रपुर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि फरवरी 2023 में मैनूर ने फर्म में सोने व हीरे के आभूषण बनाने एवं रिपेयरिंग के कार्य हेतु संपर्क किया । जिस पर वर्ष 2023 से उक्त मैनुर से सोने एव हीरे के आभूषण बनवाने एवं रिपेयरिंग का काम नियमित रूप से कराया जा रहा था। फर्म द्वारा 1 अप्रैल 2024 से 7 जून तक लाखों रूपये कीमत का सोना सामान बनवाने एवं रिपेयरिंग के लिए दिया गयां 12 जून को जब उसने शेख मैनुर से अपना दिया गया रिपेयर का सामान और ऑर्डर का सामान वापस लाने के लिए फोन पर संपर्क किया गया तो उसका फोन बंद आया। जब उसके मकान पर गया तो यहां तालाबंद पाया गया। शहर में अन्य ज्वेलर्स से जानकारी करने पर पता चला कि उक्त मैनुर इस्लाम अन्य दुकानदारो सहित प्रार्थी फर्म का सोना कुल बजन 415 ग्राम 200 मिली, कीमत 25,64,940 रूपए है को लेकर कहीं चला गया है । पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।,