आप्रेशन सिंदूर से भारत ने निकाली पाकिस्तान की हेकडी।नौ आतंकवादी ठिकानों पर बमबारी,90 से ज्यादा आतंकवादियों के ढेर होने की खबर।देखिए पाकिस्तान के किन नौ जगहों पर हुए हमले
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पिछले दिनों हुए आतंकी हमले के बाद अब भारतीय सेना ने देर-रात करी 1:30 बजे पाकिस्तान और पीओके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आर्म्ड फोर्सेज ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है। इसमें 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई है।
https://www.facebook.com/share/p/15gdohouSi/
https://www.facebook.com/share/v/16Mfe7EAMT/
ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके देखिए पूरी खबर
खबरों के मुताबिक हमले में 9 आतंकी ठिकानों में छिपे 90 आतंकवादी ढेर किए गए। भारत के हमले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। लोग सहमें हुए हैं। तबाह हुए ठिकानों से मलवे में दबे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा
भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। बयान में कहा गया है कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया। जानिए हर बड़े अपडेट्स।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 जगहों को टारगेट किया गया
1. मरकज़ सुभान अल्लाह बहावलपुर
2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके
3. सरजाल/तेहरा कलां
4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट,
5. मरकज़ अहले हदीस बरनाला, भिम्बर,
6. मरकज़ अब्बास, कोटली,
7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित है।
8.मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम
9. मरकज़ सैयदना बिलाल