उधमसिंह नगर

दो होटलों में मिली अनियमिताएं,15 हजार का चालान  एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने चालाया चैकिंग अभियान 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। जनपद में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने कोतवाली जसपुर क्षेत्र में होटलो की चेकिंग व सत्यापन किये गये।

https://www.facebook.com/share/v/1B3tEZUcuQ/

प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जीतो कंबोज ने बताया कि जसपुर क्षेत्र के कुछ होटलों में सत्यापन न होने व अनैतिक देह व्यापार की शिकायत मिली थी,इसी के मद्देनजर बुधवार चैकिंग अभियान चलाया गया।इस दो होटलो में अनियमितताएं पाए जाने पर एक का 5000 का नगद चालान किया गया व एक होटल का पुलिस एक्ट के अंतर्गत 10000 रूपये का न्यायालय का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त अनैतिक व्यापार के संबंध में प्रार्थना पत्र की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि जनपद में लगातार होटल,स्पा सेंटरों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है,यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

https://www.facebook.com/share/v/15FSmRzgxT/

टीम में प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जीतो कंबोज,हैड कांस्टेबल सुभाषचंद्र ,महिला कांस्टेबल 87 ममता मेहरा शामिल थे।

error: Content is protected !!