रुद्रपुर में आईटीबीपी जवानों के पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था के मध्येनजर कोतवाली क्षेत्र की घनी वस्तियों में पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने फ्लैग मार्च का आयोजन किया
फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे रम्पुरा चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था के मध्येनजर एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कत्याल और एएसपी निहारिका तोमर के निर्देश पर सोमवार की शाम आईटीबीपी के जवानों के साथ घनी वस्तियों में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। अब तक दर्जनों वारंटियों और पेशेवर अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है।