पुलिस पैंशनर्स बोर्ड कल्याण समिति के जेसी उपाध्याय अध्यक्ष नियुक्त। वार्षिक सम्मेलन में पुरानी कार्यकारणी भंग,नई कार्यकारिणी गठित। नवनियुक्त पदाधिकारियों का समिति के सदस्यों ने किया स्वागत
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। रविवार को पुलिस पैंशनर्स बोर्ड कल्याण समिति का वार्षिक सम्मेलन यूनिट में समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त मुख्य सेवा पुलिस महानिरीक्षक मोहन सिंह बंग्याल तथा विशिष्ट अतिथि बार काउंसिल ऑफ इण्डिया के सदस्य तथा उत्तराखंड हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट डीके शर्मा थे।
कार्यक्रम के आयोजन कर्ता सेवानिवृत्त पुलिस अधिक्षक श्री आरपी शर्मा द्वारा अतिथिगणों को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। सम्मेलन में सेवानिवृत्त पुलिस अधिक्षक दीवान सिंह भण्डारी, सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक हरीश चंद्र पांडेय, सेवानिवृत पुलिस अधिक्षक राकेश पंत, प्रकाश पंत, अरविन्द डंगवाल,माधू सिंह राती महासचिव अनिल शाह, उपाध्यक्ष टीडी जोशी, कोषाध्यक्ष पूरन चंद कांडपाल, सचिव उम राम आर्या सहित कई सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारी तथा यूनिटी कॉलेज प्राचार्य डॉ राठौर भण्डारी डॉ एन जोशी , धना विष्ट, संजय कुमार चन्दला श्री टी राणा आदि उपस्थित रहे। सम्मेलन में मुख्य अतिथि द्वारा वर्ष से अधिक उम्र के सदस्यों को स्मृतिचिदेकर सम्मानित किया गया तथा संगठन की क्रियाशीलता व कार्यों की प्रशंसा करते हुए समिति को अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
सम्मेलन में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों की प्रमुख समस्याओं यथा गोल्डन कार्ड बनवाने गोल्डन कार्ड से प्राइवेट अस्पतालों में ईलाज न मिल पाने कुमाऊँ मण्डल के अच्छे प्राइवेट अस्पतालों को भी गोल्डन कार्ड की सूची में डालने गम्भीर रूप से बीमार पुलिस पेंशनधारियों की विभाग द्वारा सहायता दिये जाने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों द्वारा थानों/ चौकियों में जाकर अपनी समस्याऐं बताये जाने पर उसमें तत्काल कार्यवाही किये जाने पर बल दिया गया।
सम्मेलन में संगठन की पुरानी कार्यकारिणी भंग कर सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे सेवानिवृत पुलिस उपाध्यक्ष जेसी उपाध्याय को समिति का अध्यक्ष, टीडीजोशी को उपाध्यक्ष, अनिल शाह को महासचिव, उमराम आर्य को सचिव, पूरन चन्द्र काण्डपाल को उपाध्यक्ष,नाथू सिंह पागती को प्रचार मंत्री, हरीश पंडा को ऑडीटर, एमएस माझिला को समिति का संरक्षक चुना गया। सम्मेलन में सर्वसहमति से एक प्रस्ताव पारित कर पुलिस पेंशनर कल्याण समिति के कुमाऊँ मण्डलीय शाखा का भी गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक आरपी शर्मा को मण्डलीय अध्यक्ष, उत्तम सिंह जिम्वाल को मण्डलीय उपाध्यक्ष, अरुण कुमार वर्मा को मण्डलीय महासचिव, प्रयाग सिंह कफलटिया को पिथौरागढ़ जिले का प्रभारी ,कुन्दन सिंह देव को चम्पावत जिले को प्रभारी,राकेश चपलयाल को ऊधमसिंह नगर जिले का प्रभारी, राकेश पन्त को नैनीताल जिले का प्रभारी ,अरविन्द डंगवाल को अल्मोड़ा जिले को प्रभारी चुन गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों का मनोरंजन कि गया। सम्मेलन के अन्त में समिति के अध्यक्ष जेसी उपाध्याय द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन है सभी का आभार व्यक्त करते हुए सम्मेलन की समाप्ति की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचाल सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक श्री राकेश पन्त द्वारा किया गया।