अवैध कालौनी में गरजी जेसीबी। सड़क उखाड़ी, विधुत पोल तोड़े। जयनगर-विजयनगर, सुंदरपुर में काटी जा रही दो दर्जन अवैध कालौनी ।लोगों से अपील अवैध कालौनियों में न खरीदें जमीन
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में जिला विकास प्राधिकरण अवैध कालोनियों पर जमकर कार्यवाही कर रहा है। शुक्रवार को विभाग ने फिर एक अवैध कालौनी में जेसीबी चला दी। विभाग की तरफ से कालौनी अवैध होने का बोर्ड भी लगा दिया है।
शुक्रवार को डीडीए की टीम तहसीलदार दीपक कटौला के साथ विजयनगर पहुंची, जहां टीम ने अवैध रूप से काटी गई कालौनी की सडक, विधुत पोल ध्वस्त कर दिए। कालौनी में निर्माण को भी जेसीबी से तोड़ दिया गया।
तहसीलदार दीपक कुटौला के मुताबिक जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने अवैध कालौनी में ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया था,जिसके बाद कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि सभी अवैध कालोनियों पर कार्यवाही होनी है। डीडीए और तहसील प्रशासन की टीम अवैध कालोनियों की लिस्ट तैयार कर रही है। जिन कालौनियों को नोटिस दिया जा चुका है, उनका निस्तारण तेजी से करके कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि अवैध कालोनियों में जमीन न खरीदें, साथ ही ऐसी कालौनियों की शिकायत जिला विकास प्राधिकरण या तहसील प्रशासन से करें।
पिछले सप्ताह भी विभाग की तरफ से जयनगर, विजयनगर में अवैध कालोनियों पर कार्यवाही की थी।
इस दौरान डीडीए के अधिकारी, पुलिस मौ
जूद थी।