कालीनगर-विजयनगर की दो अवैध कालोनियों में गरजी जेसीबी। अवैध कालौनी काटने वालों में मचा हड़कंप
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर के उपाध्यक्ष, द्वारा अनाधिकृत कालोनियों जिनके विरूद्ध नियमानुसार ध्वस्तीकरण आदेश पारित है, के विरूद्ध ध्वस्तीकरण कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को मुख्यालय रूद्रपुर द्वारा न्यू कालीनगर निकट खोखनापाड़ा, गाॅव विजयनगर में लगभग 3.25 एकड़ भूमि में एवं ग्राम विजयनगर रूद्रपुर में लगभग 1.50 एकड़ भूमि में अवैध रूप से विकसित की गई/जा रही कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्राधिकरण की टीम एवं पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही सम्पन्न की गई। डीडीए की कार्रवाई से अवैध कालौनी काटने वाले बिल्डरों में हड़कंप मच गया।
काली नगर, विजयनगर क्षेत्र में कई अन्य अवैध कालौनियां भी काटी जा रही है। बताया जा रहा कि डीडीए सभी अवैध कालोनियों की लिस्ट तैयार कर रहा है। डीडीए के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला ने जब से कार्यभार संभाला है,तब से वह अवैध कालोनियों पर सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं। जिससे अवैध कालौनी काटने वालों के होश उड़े हुए हैं।
डीडीए के उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला द्वारा अनाधिकृत कालोनियों आदि के विरूद्ध भविष्य में भी कार्यवाही गतिमान रहने हेतु अवगत कराया गया एवं आमजन कालोनाईजरों से यह अपील की गयी कि विधिवत मानचित्र/तलपट मानचित्र स्वीकृत किये जाने के उपरान्त ही निर्माण/विकास की कार्यवाही करें।