रुद्रपुर और काशीपुर में चार अवैध कालोनियों पर चली जेसीबी अवैध रुप से बन रहे भवनों पर भी लगी सील पढे,किस किस कालौनी में चला पीला पंचायत
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में प्राधिकरण के क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित हो रही कालौनियों पर लगातार एक्शन हो रहा है। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला के आदेश पर चार कालौनियो में निर्माण को ध्वस्त कर दिया है,वह कई अवैध भवनों को सील करने की कार्रवाई हुई है।
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर के उपाध्यक्ष, द्वारा अनाधिकृत कालोनियों जिनके विरूद्ध नियमानुसार ध्वस्तीकरण आदेश पारित है, के विरूद्ध ध्वस्तीकरण कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को मुख्यालय रूद्रपुर द्वारा कंचन सरदार आदि बिन्सर इन्कलेव रेसीडेन्सी कॉलोनी कालीनगर रूद्रपुर मे लगभग 2 एकड भूमि व विक्रम धारीवाला पुत्र बलविन्दर सिंह, हरभजन सिंह पुत्र अनूप सिंह आदि द्वारा ग्राम दिनेशपुर रोड रूद्रपुर में लगभग 03 से 04 एकड भूमि में विकसित की गई/जा रही कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के साथ-साथ श्री गोविन्द खोलिमा/हितबद्ध व्यक्ति द्वारा कुमाऊॅ ग्रीन कॉलोनी नेताजीनगर रूद्रपुर में भूतल पर व्यवसायिक भवन/गोदाम/दुकान एवं ऑफिस व श्री बिशन सिंह /हितबद्ध व्यक्ति, फौजी कॉलोनी नेताजीनगर रूद्रपुर में भूतल व प्रथम तल पर निर्मित किये जा रहे व्यवसायिक भवन/दुकानों को प्राधिकरण टीम, पुलिस बल व राजस्व विभाग के नेतृत्व में सील की कार्यवाही सम्पन्न की गई ।
क्षेत्रीय काशीपुर द्वारा सरोज देवी पत्नी सुरेन्द्र वीर, अनीता पत्नी सुरेन्द्र कुमार द्वारा मौ. खालसा तहसील काशीपुर लगभग 10 एकड भूमि व आशीष अरोरा, गंगे बाबा रोड, बैलजुडी में लगभग 3 से 4 भूमि में विकसित की गई/जा रही कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में संयुक्त सचिव/उपजिलाधिकारी के उपस्थिति में प्राधिकरण टीम, पुलिस बल एवं राजस्व विभाग के साथ उक्त कार्यवाही सम्पन्न की गई। उपाध्यक्ष, श्री रूहेला द्वारा अनाधिकृत कालोनियों आदि के विरूद्ध भविष्य में भी कार्यवाही गतिमान रहने हेतु अवगत कराया गया एवं आमजन कालोनाईजरों से यह अपील की गयी कि विधिवत मानचित्र/तलपट मानचित्र स्वीकृत किये जाने के उपरान्त ही निर्माण/विकास की कार्यवाही करें।