Latest:
उत्तराखंड

बिजली विभाग का जेई सहयोगी के साथ रिश्वत लेते गिरफ्तार। कनेक्शन देने के नाम पर मांगे थे 15 हजार। विजिलेंस ने रंगेहाथों दबोचा

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। देहरादून विजिलेंस ट्रेप टीम ने एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुये जेई परवेज आलम विद्युत विभाग को सहयोगी आदित्य नौटियाल सब स्टेशन हर्बटपुर देहरादून को शिकायतकर्ता से बिजली के कन्केशन लगवाने के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम ने उसके आवास की तलाशी और अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के संबंध में पूछताछ की जारी है। देहरादून विजिलेंस कार्यालय निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरूगेसन के मुताबिक विजिलेंस ट्रेप टीम ने मंगलवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। विजिलेंस टीम ने जेई के साथ ही उसका सहयोगी आदित्य नौटियाल को भी गिरफ्तार किया। रिश्वत लेते समय दोनों एक साथ थे। निदेशक विजिलेंस डॉ वी मुरूगेसन ने टीम को नकद पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

उन्होंने बताया कि यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी एवं लोक सेवक द्वारा लोक कर्तव्य के निर्वहन में अपने आचरण द्वारा या अन्य प्रकार के लाभ हेतु अवैध रूप से रिश्वत की मांग की जाती है या उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो तो इस संबंध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 और व्हाटसअप नंबर पर सूचना दे सकते हैं। नाम गुम रखा जाएगा। इधर जेई रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने की सूचना पर विभाग में हड़कंप मच गया।

error: Content is protected !!