उधमसिंह नगर

खटीमा में पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया के सर्व सहमति से चौथी बार अध्यक्ष चुने गए अशोक सरकार

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। खटीमा गेस्ट हाउस में पत्रकार प्रेस परिषद [भारत] की एक बैठक का आयोजन हुआ जिस बैठक में सर्व सहमति से चौथी बार पत्रकार अशोक सरकार को खटीमा का अध्यक्ष चुना गया, अशोक सरकार को अध्यक्ष चुने हेतु वरिष्ठ पत्रकार सुंदर बहादुर द्वारा प्रस्ताव रखा गया, सभी सदस्यों द्वारा समर्थन किया गया, अशोक सरकार को पुनः चौथी बार खटीमा इकाई का अध्यक्ष चुना गया व सभी पत्रकारों द्वारा अध्यक्ष चुने जाने पर अशोक सरकार को बधाईयां दी गई,

 

इससे पूर्व खटीमा प्रेस परिषद इकाई की बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव अशोक गुलाटी के द्वारा की गई व संचालन वरिष्ठ पत्रकार गणेश पुजारा द्वारा किया, बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी द्वारा मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की मुझे अत्यंत खुशी है की खटीमा की पत्रकारों की एकता को देखते हुए जो आज खटीमा में पत्रकार प्रेस परिषद के सभी पदाधिकारी द्वारा पुनः चौथी बार अशोक सरकार को खटीमा इकाई का अध्यक्ष चुना गया व साथ ही उन्होंने यह भी बताया की पत्रकार प्रेस परिषद भारत 18 राज्यों में पत्रकारों के हितों के लिए कार्य कर रही है और उत्तराखंड में पत्रकार प्रेस परिषद सबसे अच्छे संगठन के रूप में पत्रकारों के हित के लिए कार्य कर रहा है एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया की पत्रकार प्रेस परिषद भारत के द्वारा आने वाले अप्रैल माह से सभी पत्रकारों को दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा, उन्होंने पत्रकार प्रेस परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक सरकार को बधाई देते हुए आदेशित किया है की 10 दिनों के भीतर पदाधिकारी का चयन कर पदाधिकारी की सूची को प्रदेश स्तर में भेजें, ताकि उसे हम राष्ट्रीय स्तर में भेज कर सभी पदाधिकारीयों व सदस्यों के परिचय पत्र जल्द से जल्द बनाए जाएंगे, वहीं नवनिर्वाचित खटीमा इकाई के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अशोक सरकार द्वारा मीडिया से रूबरू होते हुए भावुक होकर बताया की मेरे कंधों में जो मेरे सहयोगी पत्रकार भाइयों ने व शीर्ष नेतृत्व ने खटीमा पत्रकार साथियों के हितों की रक्षा के लिए चुना है, मैं हमेशा पत्रकारों के हितों के लिए जिस प्रकार आज तक कार्य कर रहा हूं उसी प्रकार आगे भी कार्य करूंगा इस बीच उपस्थित रहे पत्रकार प्रेस क्लब अध्यक्ष हरिनारायण अग्रवाल, उत्तराखंड महासचिव भारत चौफाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखंड अजय गुप्ता, अनुज शर्मा, चंपावत जिला अध्यक्ष चमन भादरिया, टनकपुर अध्यक्ष नवीन भट्ट, संगठन मंत्री टनकपुर राजीव गुप्ता, गुड्डू खान,दीपक यादव, राजीव गुप्ता,मायाशंकर, वेद प्रकाश, गणेश पुजारा, चमन भदोरिया मुस्तकीम अंसारी, सलीम भाई, आमिर अंसारी, टोनी वर्मा, राजीव कुमार, सुंदर बहादुर, विजय कुमार, अमित कुमार, ईश्वर सिंह, सर्वजीत, आमिर राजा, अनुपम गुप्ता,विनोद जोशी,नवीन भट्ट, श्री सक्सेना सहित भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।

error: Content is protected !!