Latest:
उधमसिंह नगर

काजल गंगवार ने लिया नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से आशीर्वाद।आगामी निकाय चुनाव सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। भाईचारा एकता मंच की मुख्य संयोजिका काजल गंगवार ने अपनी टीम के साथ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से आशीर्वाद लिया तथा नगर निकाय चुनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि भाईचारा एकता मंच की मुख्य टीम ने विगत दिनों कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। और काजल गंगवार ने ओबीसी सीट होने पर नगर निगम के मेयर पद की दावेदारी भी पेश की है। आज उन्होंने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से उनके आवास पर पहुंच कर चर्चा की तथा उनका आशीर्वाद लिया। श्री आर्य ने भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार व पूरी टीम के साथ कई मुद्दों पर अहम चर्चा की तथा उन्हें संगठन के साथ-साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए भी धन्यवाद दिया इस मौके पर भाईचारा एकता मंच की टीम के साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु गावा, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा,, भाईचारा एकता मंच के कोषाध्यक्ष स्वामी आधार श्रीवास्तव, कांग्रेस की महानगर सोशल मीडिया प्रभारी काजल चौहान मौजूद रहे

error: Content is protected !!