उधमसिंह नगर

खटीमा के पर्यटकों के साथ नैनीताल में मारपीट।एक पर्यटक घायल, अस्पताल में भर्ती 

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। खटीमा से घूमने के लिए बीती देर रात नैनीताल पहुंचे पर्यटकों का स्थानीय कुछ युवकों से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक पर्यटक बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर युवक फरार हो गए। पुलिस ने घायल पर्यटक का बीडी पांडे अस्पताल में उपचार कराया। पीड़ित युवाओं ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

खटीमा निवासी मनोज ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को वह अपने दोस्त रोहन पाठक के साथ घूमने के लिए नैनीताल आया हुआ था। बीती देर रात लगभग एक बजे वह नैनीताल में रहने वाले दोस्त से मिलने के बाद होटल की ओर जा रहे थे। इस बीच मोहन चौराहे के समीप उनके वाहन को एक युवक ने हाथ देकर रोक लिया और उनके दोस्त के साथ बहस करने लगा। उन्होंने किसी तरह मामला शांत कराने की कोशिश की तभी दस से 15 युवकों ने उन पर हमला बोल दिया। मारपीट में वह बेसुध होकर सड़क पर गिर गया। एसएसआई पीएस मेहरा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!