जानिये… कैसे द मेट्रोपोलिस मॉल में बैसाख महोत्सव की मची धूम, धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में पहल सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित तृतीय बैसाख महोत्सव में धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। रविवार को नैनीताल मार्ग स्थित द मेट्रोसिटी मॉल में तृतीय बैसाख महोत्सव 2025 का विधिवत उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा,पूर्व विधायक राजेश शुक्ला,मेयर विकास शर्मा,स्वामी शिवानंद जी महाराज,महंत विक्रमजीत सिंह और शोमानंद सरस्वती महाराज द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। महोत्सव की शुरुआत में रोहित बनोतरा डांस एकेडमी के कलाकारों ने देवी सरस्वती और गणेश जी की वंदना पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जबकि जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने नारी सम्मान को समर्पित प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही बटोरी।मीरी पीरी खालसा अकादमी के छात्र-छात्राओं ने ” कोई बोले राम राम ” कीर्तन गाकर समरसता का संदेश दिया। विधायक शिव अरोरा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक सौहार्द और परस्पर एकदूसरे के धर्म का सम्मान करके ही देश को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत के पुनः विश्व गुरु बनने का दावा किया। अरोरा ने बैसाख महोत्सव के आयोजक ललित शर्मा की पीठ थपथपाते हुए कहा कि पंजाबी और हिंदू सस्कृति पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन कर उन्होंने सामाजिक समरसता का अनूठा व अभिनव संदेश दिया है। शिव अरोरा ने समाज के सभी वर्गों को समान भाव से तीज त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बैसाख के महीने में ही गुरु गोविंद सिंह महाराज ने खालसा की स्थापना कर सनातन धर्म को बचाने का भागीरथ बीड़ा उठाया था और उनकी दूरदर्शिता और बलिदान के चलते ही मुगल सल्तनत की विष बेल को काटा जा सका। उन्होंने पहल सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित बैसाख महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि तराई को गुलदस्ता के रूप में जाना जाता है जहां विभिन्न धर्म संप्रदाय लोग मिलजुल कर रहते आये हैं और इस प्रकार के कार्यक्रम सामाजिक एकता का संदेश देने में बखूबी कामयाब होते है। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि पहल सेवा ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से बैसाख महोत्सव आयोजित कर खास तौर से युवा वर्ग को अपनी जड़ों से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करता रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मेयर विकास शर्मा ने कहा कि किसी भी देश की पहचान उसके गौरवशाली अतीत व धर्म संस्कृति से होती है इसलिये प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वो अपने देश के प्रति निष्ठा का यथोचित पालन करे।शर्मा के मुताबिक समाज को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए बैसाख महोत्सव जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये जाने चाहिए।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र मिश्रा,राजकुमार फुटेला,कंचन वर्मा,ममता जीना,ज्योति अरोरा,अंकित सिंह,कर्नल से०नि० गुरदेव सिंह, स० गुरजंट सिंह,हरीश भट्ट,हरविंदर सिंह चुघ,नितिन चौधरी,प्रो० कुंदन सिंह राठौर,देवीलाल,मुकेश पाल,विराट आर्य,राधे हिन्दुस्तानी, बी० एन० बेलवाल,बीना तिवारी, रतन शर्मा,प्रशांत शर्मा,महक समेत सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।