Latest:
उधमसिंह नगर

निवर्तमान डीएम उदयराज सिंह का कुमाऊं युवा प्रेस क्लब ने किया स्वागत। डीएम के कामों की सराहना कर हमेशा स्वस्थ्य कामना कर दी शुभकामनाएं

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में अपने सोच और कामों से सरकार और जनता के दिलों तक छाप छोड़ने के बाद सेवानिवृत्त हुए डीएम उदयराज सिंह को कुमाऊं युवा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों सम्मानित कर उनके कार्यों की सराहना की। क्लब के सभी पदाधिकारियों ने उनके हमेशा स्वास्थ्य की कामना करते भविष्य की शुभकामनाएं दी।

https://www.facebook.com/share/v/18hXSEywTP/

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर देखें रुद्रपुर में जाम की सीधी तस्वीरें 
रविवार कुमाऊं युवा प्रेस क्लब के संरक्षक, अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों ने कैंप कार्यालय पर निर्वतमान डीएम उदयराज सिंह को साल उड़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया। पत्रकारों ने कहा कि उनके कार्यकाल में तमाम ऐसे काम हुए हैं,जिनकी किसी को उम्मीद नहीं थी, रुद्रपुर में कूड़े का पहाड़ हटाने का काम हो या फिर वेडिंग जोन। शहर की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग स्थल भी डीएम उदयराज सिंह की वजह से ही रुद्रपुर में बनकर तैयार होने जा रहा। वर्षा के समय पहली बार ऐसा हुआ जिससे रुद्रपुर में जलभराव नहीं हुआ। उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर भी काफी हद तक अंकुश लगा रहा, साथ ही जनपद सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतरने में नबंर वन बना रहा। पत्रकारों ने कहा कि जनपद को ऐसा जिलाधिकारी यदि पहले मिला होता तो जनपद की सूरत बदल जाती।
इस मौके पर विदाई के मौके पर कुमायू युवा प्रेस क्लब के संरक्षक कमल श्रीवास्तव,अध्यक्ष सौरभ गंगवार,कोषाध्यक्ष अमन सिंह,पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र राठौड़,विधिक सलाहकार और वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरबाज सिंह,अर्जुन कुमार,गुरविंदर गिल,अभिषेक शर्मा, आकाश गंगवार,मनोहर गंगवार,मनीष बाबा आदि लोग मौजूद रहे।।

error: Content is protected !!