देखिए कहां होम स्टे की छत तक पहुंचा गुलदार। सीसीटीवी कैमरे में तस्वीरें देखकर लोगों में मचा हड़कंप।
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। वन्य जीव बाहुल क्षेत्र रामनगर में ग्रामीण क्षेत्रों में हिंसक वन्य जीवों की आवाजाही आबादी में भी होने लगी है। यही वजह है कि छोई गांव में गुलदार की आवाजाही से दहशत बनी हुई है। वहीं यह मामला चर्चा का विषय भी बना हुआ है।
https://www.facebook.com/share/r/16TQNhFMxS/
https://www.facebook.com/share/v/15VnYxwD1g/
https://www.facebook.com/share/v/18XF7Pauw6/
ऊपर लिंक में देखिए होम स्टे की छत पर टहलता गुलदार व अन्य खबरें
छोई में घर के आंगन से कुत्ते को खींचकर ले जाने की घटना के बाद ताजा मामला सामने आया है। जहां रात में गुलदार कुत्ते के शिकार के लिए छोई गांव में बने पर्यटकों के एक होम स्टे में आ घुसा। बंद होम स्टे में कमरे के बाहर रात में गुलदार देख पर्यटकों में हड़कंप मच गया।