लोकसभा चुनाव:प्लेन में बंफर,पहाड़ में नाममात्र के बढ़े मतदाता।उत्तराखंड के 13 जिलों में यूएसनगर में सबसे ज्यादा,पिथौरागढ में सबसे कम हुई बढ़ोतरी।पढे पूरी खबर,किस जिले में कितने बढ़े मतदाता
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। देश में पांच वर्ष बाद होने जा रहे लोकसभा में उत्तराखंड की पांच सीटों और 13 जिलों में मतदाताओं का आकांडा चौंकाने वाला समाने आया है। प्रदेश के मैदानी जिलों में मतदाताओं की संख्या में बंफर इजाफा हुआ है,तो पहाड़ी क्षेत्रों में नाममात्र की बढ़ोत्तरी हुई है। ऊधमसिंहनगर में सबसे ज्यादा मतदाता बढ़े हैं तो पिथौरागढ़ में सबसे कम मतदाताओं में इजाफा दर्ज हुआ है।
लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीति के पंडित मतदाताओं के आंकड़ों का विश्लेषण करने में भी जुट गए हैं। जीत हासिल करने के लिए मतदाताओं की नब्ज टटोलना जरूरी है और उनकी रग-रग से परिचित होना भी। विशेषकर जिस जिले या लोकसभा क्षेत्र में जितने मतदाता नए जुड़े हैं, उनकी प्रकृति और प्रवृत्ति को समझना। इस बढ़त की बात करें तो ऊधम सिंह नगर में सर्वाधिक 11.79 प्रतिशत नए मतदाता जुड़े हैं, जबकि पिथौरागढ़ जिले में 0.74 प्रतिशत हुआ है
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में 83 लाख 21 हजार 207 मतदाता अब तक जोड़े जा चुके हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा
6.68 प्रतिशत मतदाता बढ़े वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की अपेक्षा प्रदेश में
चुनाव में मतदाताओं की यह संख्या 77 लाख 65 हजार 423 थी। इस तरह पांच वर्ष की अवधि में 6.68 प्रतिशत की दर से पांच लाख 55 हजार 784 नए मतदाता प्रदेश में जोड़े जा चुके हैं। प्रदेश में औसत वृद्धि की बात की जाए तो पांच जिले इससे आगे हैं, जबकि आठ जिले राज्य के औसत से पीछे हैं। चार जिले ऐसे हैं, जहां नए मतदाताओं में 50 हजार से अधिक की वृद्धि हुई है। नए मतदाताओं को लेकर राजनीतिक दल व प्रत्याशी खासे सतर्क नजर आ रहे हैं। गुणा-भाग किया जा रहा है कि नए मतदाताओं के मत को अपनी झोली में डाला जा सके।
नए मतदाताओं की स्थिति
कुल मतदाता नए मतदाता. प्रतिशत
यूएस नगर
13,34,196. 1,44,022 11.79
हरिद्वार
14,68,545. 1,39,008 9.47
देहरादून
15,52,197 1,24,580 8.03
उत्तरकाशी
2,43,062 18,639 7.67
नैनीताल
चंपावत
2,06,572. 7,98,276. 7.14
57,013. 12,709. 6.15
रुद्रप्रयाग
1,95,563. 9,177 4.69
बागेश्वर
2,17,836. 7,249 3.33
टिहरी
5,17,841 13,778 2.66
पौड़ी गढ़वाल
5,74,103 14,738 2.57
चमोली
2,99,776 6,264. 2.09
अल्मोड़ा
5,37,398 5,834. 1.09
पिथौरागढ़
3,75,842 2,771 0.74