Latest:
उधमसिंह नगर

शहीद भगत सिंह का बलिदान अतुलनीय,भारत भूषण चुघ। रुद्रपुर में जयंती पर लोगों ने भगत सिंह को किया नमन

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)‌-
शहीद भगत सिंह की जयंती पर शनिवार को तमाम संस्थाओं ने भगत सिंह चौक पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया और उनके बलिदान को याद दिलाया। शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर श्री गुरुद्वारा प्रबंधक समिति,शहीद भगत सिंह सेवादल, एनिमल वेलफेयर, शहीद भगत सिंह सेवा समिति आदि संस्थाओं ने भगत सिंह चौक पहुंचकर उनको नमन किया।

भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ ने कहा कि देश की आजादी में शहीद भगत सिंह का बलिदान अतुलनीय है जिस देश कभी भुला नहीं सकता ।उन्होंने कहा कि मात्र 23 वर्ष की उम्र में उन्होंने देश की आजादी के लिए फांसी का फंदा चूम लिया और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल छोड़ गए कि राष्ट्र का हित सर्वोपरि होता है ।ऐसे में आज की युवा पीढ़ी को शहीद भगत सिंह के आदर्शों से प्रेरणा लेकर उन्हें आत्मसात करना चाहिए और उनके बताए गए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग देना चाहिए। शहीद भगत सिंह सेवादल के अरुण चुघ और गोल मार्केट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुरमुख सिंह विर्क ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि शहीद भगत सिंह युवाओं के और पूरे देश के महान बलिदानी रहे हैं उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया उनका बलिदान यह देश कभी नहीं भुला सकता। इस दौरान हरपाल भट्टी, हरप्रीत सिंह, प्रथम बिष्ट, ममता जीना, रेनू जुनेजा ,अनिल रावत, ममता नारंग ,प्रेम तिवारी, अलका , दिव्यांशु गुलाटी, ज्योति ,प्रवेश, प्रदीप, बलजिंदर सिंह, रणजीत सिंह ,नवाब सिंह, फूल सिंह ,हरबंस गुंबर ,गगन सिंह ,सुरेश कुमार, संदीप कुमार, महिपाल सिंह आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!