Latest:
उधमसिंह नगर

सामूहिक विवाह समारोह में महापौर ने नवदंपत्तियों को दिया आशीर्वाद पंचमुखी हनुमान मंदिर में विधि विधान से सम्पन्न हुआ पांच जोड़ों का विवाह

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रूद्रपुर। गल्ला मण्डी स्थित श्री पंचमुखी हनुमान बालाजी मंदिर के 17वें वार्षिकोत्सव पर पर आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 5 निर्धन कन्याओं का विवाह विधि विधान से सम्पन्न हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा सहित तमाम समाजसेवियों ने नवदंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय दांपत्य जीवन की कामना की।श्री पंचमुखी हनुमान बालाजी मंदिर कमेटी की ओर से आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम का बुधवार को पांच जोड़ों के सामूहिक विवाह और विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत पांच दुल्हों की बारात अंबेडकर पार्क से गाजे बाजों के साथ शुरू हुई। बारात में तमाम समाजसेवियाेंं और धर्मप्रेमियों ने भागीदारी करते हुए नृत्य किया। गाजे बाजों के साथ बारात गल्ला मण्डी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंची। यहां पर विधि विधान से वैदिक परंपरा के अनुसार राजपाल पुत्र साधू राम निवासी बरेली ने दिशा सक्सेना पुत्री शिव कुमार निवासी घास मण्डी रूद्रपुर, राहुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी मुरादाबाद ने मंजू पुत्री राम चन्द्र निवासी वार्ड नं- 8 रम्पुरा, आकाश सिंह पुत्र जानकी प्रसाद निवासी बरहैनी बाजपुर ने सोनी पुत्री रजनी निवासी रम्पुरा, अंकुश पुत्र चन्द्रसेन निवासी ग्राम मीनापुर रामपुर ने चांदनी पुत्री पप्पू निवासी वार्ड 23 रम्पुरा, और अंकित सागर पुत्र स्व राजेन्द्र सागर ने सोनिया दास पुत्री रवि दास निवासी वार्ड 18 रविन्द्र नगर के साथ सात फेरे लिये। विवाह की रस्में पंडित पुष्पेन्द्र शास्त्री एवं पंडित सुरेन्द्र शर्मा ने पूरी कराई।इस दौरान महापौर विकास शर्मा ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर नव दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय जीवन की कामना की। महापौर विकास शर्मा ने मंदिर समिति द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ब्रम्हलीन महंत रमेश वाधवा जी की प्रेरणा से मंदिर समिति पिछले कई वर्षों से गरीब कन्याओं का विवाह करा रही है, जो समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने समाज के सभी लोगों को ऐसे कार्यों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सच्चे मन से की गयी सेवा भी एक तरह से ईश्वर की पूजा के समान है। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के लिए नगर निगम और उनके स्तर से जो भी संभव होगा उसके लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे। इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष गुलशन नारंग एवं कमेटी के अन्य लोगों ने महापौर विकास शर्मा सहित अन्य अतिथियों को अंग वस्त्र देकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष गुलशन नारंग ने पांच दिवसीय स्थापना दिवस समारोह एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार भी व्यक्त किया।इस अवसर पर मंदिर समिति के महामंत्री चंदर सचदेवा, कोषाध्यक्ष सौरभ गावा, समाजसेवी नरेश ग्रोवर, पंडित सुरेश शर्मा, बिट्टू ग्रोवर,जगदीश टंडन, बाबा भक्त गगन वाधवा, अशोक राजपूत, मनोज अरोड़ा, अक्ष नारंग, दिलीप अरोरा, शिशुपाल यादव, सोनू अनेजा, सूरज सचदेवा, अजय फुटेला, सर्वेश मौर्या, करण फुटेला, मोहन दीक्षित, मनीष भारद्वाज, संजीव आनंद, रजनीश यादव, पवन अग्रवाल, शिवांश अग्रवाल, संजय ठुकराल, देशराज तागरा, संजय अग्रवाल, द्वारिका नाथ नारंग, अंकुश नारंग, पियूष यादव, सूरज सचदेवा, राजकुमार खनिजो, जितेन्द्र चिलाना, हनुमान बिंदल, देश राज तागरा, मनोज अरोरा,संजय गर्ग, पंकज गर्ग, मनीष शर्मा, निक्कू वाधवा, मनीषा वाधवा, डिंपल बत्र, मिन्नी चावला, अंजू अरोरा, अन्नू बाधवा, आरती सचदेवा, हरीश गुंबर, प्रिंस गुप्ता आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!