रुद्रपुर में नाबालिगों ने कर डाली लाखों की नकबजनी।पुलिस ने तीनों को किया गिरफतार
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। शहर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक कारोबारी के आफिस का ताला तोड़कर उड़ाई गई लाखों की नगदी व सामान की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया हे। घटना को तीन नाबालिग किशोरों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को दबोचकर नगदी व अन्य सामान बरामद किया है
थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस के मुताबिक 29 अप्रैल को मोहम्मद आरिफ पुत्र श्री मो0 तारिक निवासी-प्रीत विहार वार्न0-25 थाना रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर द्वारा एक तहरीर दी गई कि दिनांक-28-29.04.2025 की रात को अज्ञात चोरो द्वारा मेरे आवास विकास स्थित कार्यालय का ताला तोड़कर 1,40,000/-(एक लाख चालीस हजार) रूपये व बैंक चैकबुक, एटीएम कार्ड व स्मार्ट वाँच आदि चोरी कर ली गई है। उपरोक्त संबन्ध मे थाना ट्रांजिट कैम्प मे अज्ञात चोरो के विरूद्ध FIRNO-122-2025 US-305,331(4) BNS पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 प्रकाश चन्द्र चौकी प्रभारी आवास विकास को दी गई । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रूद्रपुर, श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रूद्रपुर के निर्देशन मे श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना ट्रांजिट कैम्प के नेतृत्व में उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम द्वारा 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर, मैनुअल पुलिसिंग कर दिनांक-30.04.2025 को मुखबिर की सूचना पर अटरिया पुल के पास छठ पूजा घाट से तीन संदिग्ध लड़के 1-थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर उम्र-13 वर्ष, 2-आवास विकास ट्रांजिट कैम्प उम्र-13 वर्ष ,3-थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर उम्र-14 वर्ष को पकड़ा गया । जिनको मौके पर बाल कल्याण पुलिस अधिकारी द्वारा प्रभार मे लेकर उपरोक्त तीनो बाल अवचारी किशोरो के कब्जे से चोरी किये हुए 1,08,000/-(एक लाख आठ हजार रुपये), वादी मुकदमा की स्मार्ट वाँच, एक अदद चैकबुक, एक अदद एटीएम कार्ड बरामद किया गया बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा-317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई तथा प्रभार मे लिये गये बाल अपचारी किशोरो को दिनांक-30.04.2025 को माननीय न्यायालय किशोर बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार ग्रह भेजे गये है।
पुलिस टीम
1.उoनिo प्रकाश चन्द्र ( चौकी प्रभारी आवास विकास)
2.उ0नि0 नेहा ध्यानी थाना ट्रांजिट कैम्प । 3. अ0उ0नि0 रमेश चन्दोला थाना ट्रांजिट कैम्प ।
4. का0 नन्दन चौकी आवास विकास।
5.का0 चन्दन सिंह चौकी आवास विकास।