रुद्रपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल। विरोध करने वालों को पकड़ने पर पुलिस से भिड़े विधायक।भारी विरोध के बाद बैरंग लौटी पुलिस।विधायक बोले पुलिस का अमानवीय चेहरा नहीं होगा बर्दाश्त
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। शहर के काशीपुर रोड स्थित दानपुर में कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान कुछ युवाओं ने पथराव कर दिया, जिसमें जेसीबी चालक का सर फट गया,उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है,इधर दोपहर बाद पथराव व शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को हिरासत में ले रही पुलिस से महिलाएं व अन्य लोग भिड़ गए। पुलिस और लोगों के बीच चल रही खींचतान के बीच विधायक शिव भी पार्टी के कार्यकर्ताओं के मौके पर पहुंच गए। इस दौरान विधायक व पुलिस में जमकर नोंक-झोंक हुई। विरोध कर रहे कुछ लोग आरोपियों को ले जा रही पुलिस गाड़ी के आगे लेट गए,इस दौरान कुछ आरोपी को पुलिस की गाड़ी से लेट गए, गाड़ी में बैठे एक आरोपी को विधायक की जिद पर पुलिस को छोड़ना पड़ा। इस दौरान विधायक शिव अरोरा और एसपी सिटी के बीच भी काफी गर्मा गर्मी हुई। घटना के दौरान कोतवाल रुद्रपुर और ट्रांजिट कैंप से भी विधायक शिव अरोरा की नोंक झोंक देखी गई।
जानकारी देते विधायक शिव अरोरा
इधर भारी विरोध के बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई,और वापस लौट आई। विधायक शिव अरोरा का कहना था कि उन्होंने डीएम उदयराज सिंह से मुलाकात कर अतिक्रमणकारियों के लिए 24 घंटे का समय मांगा था,वह खुद मौके पर मौजूद थे,इसी दौरान पुलिस ने महिलाओं से अभद्रता और खींचतान शुरू कर दी। जानकारी होने पर वह भागकर मौके पर गए थे, उन्होंने पार्टी के साथ पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया है। विधायक ने कहा कि पुलिस की ऐसी कार्रवाई किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं कि जायेगी, उन्होंने सवाल किया जब वह मौके पर मौजूद थे,और 24 घंटे का समय मिल गया था,तो पुलिस को ऐसी कौन सी जल्दी थी,कि उनके समाने ही महिलाओं व अन्य लोगों से खींचतान शुरू कर दी। इधर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पुलिस अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध करने को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हटा रही थी, जिसमें कुछ युवाओं को हिरासत में लिया गया था, लेकिन भीड़ ने हंगामा कर दिया, पुलिस टीम के साथ अभद्रता भी की गई है। मौके पथराव कि घटना भी हुई थी, जिसमें जेसीबी चालक के सिर में चोट लगी है, उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ अभद्रता की बात गलत है। पुलिस शांति व्यवस्था बनाने का काम कर रही थी।