विधायक ने विधुत विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक। दीपावली पर व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश।विधायक बोले त्यौहार पर नही होंगे दोपहिया वाहन के चालान कप्तान से की दूरभाष पर वार्ता
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। विधायक शिव अरोरा कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर विद्युत खण्ड कार्यालय रुद्रपुर में अधिक्षण अभियंता शेखर चन्द्र त्रिपाठी के साथ बैठक की, बैठक में मुख्यतः विषय जिसमे रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा का स्पष्ट कहना था कि विद्युत विभाग दीपावली व अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत भैया दूज तक विद्युत कटौती न हो इस विभाग सुनिश्चित कर ले, क्योंकि दीपावली हिन्दू समाज का एक बड़ा त्योहार होता है जिसको लेकर व्यापारी वर्ग हो या सामान्य परिवार से लेकर हर छोटे से छोटे व्यवसायी की आजीविका जुड़ी होती है साथ ही प्रकाश के इस पर्व पर प्रकाश का दायित्व हमारे विद्युत विभाग के पास है तो विद्युत कटौती त्योहार के दृष्टिगत न हो इसको विभाग सुनिश्चित कर ले, विधायक शिव अरोरा ने कहा विभाग 24 घण्टे अलर्ट मोड में रहे बिना वजह किसी भी प्रकार की कटौती न हो अगर कटौती होती है तो उसको अविलंब समय अवधि ने सही किया जाये , हमारी सरकार जनता की सरकार है ओर जनता को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो और साथ ही विद्युत आपूर्ति को लेकर विभाग एलर्ट रहे।
वही इसके साथ ही विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विधानसभा रुद्रपुर में विगत काफी वर्षो यानी 2006 से कोई नया बिजलीघर नही बना और बात करे ग्रामीण क्षेत्र की तो वहाँ दानपुर बिजली घर है उस पर यहाँ की आबादी के विस्तार के साथ ही दानपुर बिजली घर में अत्यधिक भार हो गया है , वही विधायक शिव अरोरा ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में एक नये बिजली घर के निर्माण हेतु विद्युत विभाग प्रस्ताव बनाकर दे वह स्वयं एक समय अंतर्गत के अंतर्गत जमीन चिन्हित करने हेतु जिला अधिकारी से लेकर हर स्तर पर वार्ता कर इसके निर्माण के रास्ते को जल्द से जल्द सुनिश्चित करवाएंगे, विधायक शिव अरोरा ने कहा जमीन दिलवाने का कार्य विभाग को विधायक शिव अरोरा स्वयं करवाएंगे। विधायक शिव अरोरा ने कहा जिला मुख्यालय के साथ उद्योगिक क्षेत्र होने के साथ यहां की आबादी भी बढ़ गयी h उसको लेकर विधायक शिव अरोरा ने कहा नये बिजलीघर के निर्माण की अनिवार्य रूप से आवश्यकता है जिसका रास्ता जल्द ही हम निकाल लेगे , जिससे दानपुर क्षेत्र में इसका भार न पड़े उसको लेकर नये बिजलीघर का निर्माण का रास्ता जल्द ही साफ होगा ।
वही विधायक शिव अरोरा ने दीपावली के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण विषय पर ही जिले के कप्तान मंजूनाथ टीसी से दूरभाष पर बैठक के दौरान वार्ता की , कि त्यौहार के दौरान शहर से लेकर चारो ओर सभी लोग अपने परिवार के साथ दोपहिया वाहनों से खरीदी व अन्य कार्यो से मार्किट आता है और उसको चालान काटने के कारण उस माध्यम वर्ग के व्यक्ति की दीपावली के समय वह चालान कार्यवाही उसके लिये कष्ट का विषय बन जाती है , विधायक शिव अरोरा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा कि त्यौहार के दृष्टिगत दोपहिया वाहनों की चालान न काटे जाये, जिसपर जिले के कप्तान मंजूनाथ टीसी ने सहमति जताई और कहा कि वहाँ शहरी क्षेत्र मुख्य बाजार,व ट्रांजिस्ट केम्प मार्किट जैसे क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों को दोपहिया वाहन के चालान न हो , विधायक शिव अरोरा इस महत्वपूर्ण विषय पर सहमति व्यक्त करने के लिये कप्तान का आभार जाता, विधायक शिव अरोरा ने कहा हमारे हिन्दू समाज का यह पर्व पूरे हर्ष उमंग ओर उत्साह के साथ मने यह उनके विधायक का दायित्व है जिसके दृष्टिगत यह बैठक आयोजित हुई थी और निश्चित रूप से यह प्रकाश का त्यौहार पूरी उमंग के साथ जनता मनाये सभी को प्रकाश के त्योहार दीपावली पर्व की शुभकामनाएं। इस दौरान अधिक्षण अभियंता शेखर चन्द त्रिपाठी , एक्सीयन कार्की, एसडीओ अंशुल मदान, प्रकाश शाह, जेई सुभाष शर्मा, पारुल चौधरी, सतेंद्र जोगियाल, व भाजपा नेता सुरेश कोली, सशील गाबा, सुनील यादव, मयंक कक्कड़, मनोज मदान, वासु, सोनू व अन्य लोग मौजूद रहे।