विधायक शिव अरोरा ने मुख़र्जीनगर मे सार्वजनिक स्थल पर भवन निर्माण का किया लोकार्पण
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर विधानसभा मे एक के बाद एक विकास कार्य के क्रम को जारी रखते हुऐ वार्ड न. 5 मुख़र्जीनगर क्षेत्र मे 46 लाख से अधिक की लागत से बने सार्वजनिक स्थल पर भवन के निर्माण का लोकार्पण किया।
आपको बता दे मुख़र्जीनगर बंगाली बाहुल्य क्षेत्र है जहाँ अक्सर धार्मिक आयोजन, सकीर्तन होते रहते है,
वही विधायक ने बताया मुख़र्जीनगर क्षेत्र के लोगो की मांग लम्बे समय से चली आ रही थी की हमारे क्षेत्र मे बड़ा भवन होना चाहिए जहाँ ऐसे आयोजन किये जा सके।
विधायक शिव अरोरा ने मांग को स्वीकार करते हुऐ सार्वजनिक स्थल पर सार्वजनिक भवन के प्रस्ताव को जिला योजना से 28.56 लाख व विधायक निधि 18 लाख की धनराशि द्वारा एक बड़े सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य वहाँ करवाया।
जो बनकर तैयार हो गया है ओर विधायक अरोरा ने उसका लोकार्पण कर मुख़र्जीनगर के लोगो को सामुदायिक भवन को समर्पित कर दिया।
विधायक शिव अरोरा बोले उनके द्वारा विधायक बनने के बाद से क्षेत्र के चाहुमुखी विकास के लिये ईमानदारी से प्रयास किये गये है ओर जनता के भरोसे पर खरा उतरने का कार्य किया है, निश्चित रूप से एक के बाद एक बड़े कार्य धरातल पर उतारते जा रहे है ओर आने वाले समय मे ओर तेज गति से विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जायेगा।
इस दौरान पार्षद कुसुम शर्मा, बलाई विश्वास, राधेश शर्मा, तरुण दत्ता, अनिल गिरी, ममता गोलदार, हरीश गाईन, परितोष सरकार, सुबोध हलदार, निमाई सरकार, अजीत मंडल, ठाकुर दास, सपन अधिकारी, सुरजीत मिस्त्री, अश्वनी मंडल, सुब्रत मंडल, कृष्ण हलदार, सीता कीर्तनिया, गोरु मंडल, निर्मल मंडल, निरपद सरकार, श्याम, अनिल आदि लोग मौजूद रहे।