विधायक शिव अरोरा ने राज्य योजना से मुख्य बाजार पंजाबी मार्किट मे स्वीकृत हॉटमिक्स मार्ग का फीता काटकर किया शुभारम्भ
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने मुख्य बाजार मे राज्य योजना से स्वीकृत दो किलोमीटर हॉटमिक्स मार्ग के अन्तर्गत पंजाबी मार्किट जो विगत 23 वर्षो से खस्ता हाल मे थी, उसके निर्माण कार्य का विधायक शिव अरोरा ने फीता काटकर कार्य का शुभारम्भ किया।
https://www.facebook.com/share/p/1GK9uUSNZY/
https://www.facebook.com/share/v/16B8fQuaQG/
https://www.facebook.com/share/v/19FzAKgoJ6/
इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा विकास कार्यों के क्रम को जारी रुद्रपुर के मुख्य बाजार जहाँ रुद्रपुर क्षेत्र का सबसे ज्यादा व्यापारियों के प्रतिष्ठान है ओर ग्राहकों की आवाजही रहती है ऐसे मे मुख्य बाजार के काफ़ी मार्ग खस्ता हाल मे थे, विधायक शिव अरोरा के प्रयास से राज्य योजना से दो किलोमीटर मार्ग स्वीकृत करवाया जिसमे मुख्य बाजार मे काफ़ी मार्गो की हाल अब सुधरने जा रही ही जिसमे पंजाबी मार्किट 180 मीटर रोड का उद्घाटन विधायक अरोरा ने फीता काटकर किया।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने मुख्य बाजार मे अन्य मार्गो का भ्रमण भी किया ओर व्यापारियों से मुलाक़ात की साथ ही अन्य मार्गो को भी जल्द से जल्द बनाने की बात कही। व्यापारी ने बताया दो दशक बाद रोड का निर्माण कार्य शुरू हुआ है यह हर्ष की बात है ओर इसके लिये उन्होंने विधायक अरोरा को मिष्ठान खिलाकर धन्यवाद ज्ञापित कर फूलमालाओ से स्वागत किया।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल,मीना शर्मा, पार्षद चिराग कालरा, मनीष गोस्वामी, प्रीतम अरोरा, गुलशन नारंग, संदीप राव, संजय जुनेजा, उमेश पासरीचा, राजेश पप्पल, विक्की घई, सुरेश शर्मा, प्रीति धीर, पुष्पा ग्रोवर,गीता भरद्वाज, मोहित बत्रा, पवन गाबा, मयंक कक्कड़, राजेश कामरा, मोहन अरोरा, अमित अरोरा, संजीव अरोरा, रवि पूँछी, यमन बब्बर, पंकज बांगा व अन्य लोग मौजूद रहे।