उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में बारिश थमी,तो ली राहत की सांस।शहर के कई क्षेत्रों में भरा पानी।विधायक शिव अरोरा ने जलभराव क्षेत्रों का किया दौरा 

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। क्षेत्र में पिछले 48 से हो रही बारिश से शहर की वस्तियां जलमग्न हो गई हो गई

रुद्रपुर में कल-कल के बहती कल्याणी नदी

। कल्याणी और बैगुल नदी के किनारे बसे लोगों में पानी आने हड़कंप मंचा हुआ है,वहीं दोपहर बाद बारिश थमने से लोगों ने राहत की सांस ली है। नदियों का जल स्तर कम होने से घर में भरा पानी कम होने लगा है। विधायक शिव अरोरा ने बारिश के बीच जलभराव क्षेत्र में पहुंचकर लोगों से जानकारी ली, साथ ही हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।

शनिवार शाम से शुरू बारिश सोमवार दोपहर तक जारी रही। जिससे कल्याणी और बैगुल नदी का पानी जगतपुरा, मुखर्जी नगर,शिवनगर, भूतबंगला, पहाड़गंज, रम्पुरा में प्रवेश कर गया,करीब पांच दर्जन घरों में पानी भर जाने की भी खबर है, दोनों नदियों के बढ़ते जलस्तर से लोगों में काफी दहसत का भी माहौल नजर आया। इस बीच प्रशासन की टीम भी पूरी तरह मुस्तैद देखी गई। सोमवार को सुबह शिव नगर, जगतपुरा और मुखर्जी नगर में जलभराव की सूचना पर विधायक शिव अरोरा छाता लेकर पहुंच गए। उन्होंने प्रभावित लोगों से जानकारी ली। विधायक ने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है,सभी प्रभावित को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने नदी किनारे बसे लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने का भी आह्वान किया।

error: Content is protected !!