विधायक शिव अरोरा ने जगह – जगह शिव चालीसा व प्रसाद भेट कर कावरियों का किया स्वागत
नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)। रुद्रपुर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्त कावरियों का जगह जगह स्वागत कर शिव चालीसा के कैलेंडर व प्रसाद भेट कर स्वागत किया।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने जाफरपुर प्रेम आश्रम, रमपुरा, महतोष मोड़, सामिया गेट,ग्रीन पार्क मोड़ , कावरियो से भेट कि उनका स्वस्थ हाल जाना व उनकी सकुशल यात्रा हेतु महादेव से कामना की। विधायक शिव अरोरा बोले महाशिवरात्रि के पर्व पर चारो और भोले की फौज नजर आ रही है हरिद्वार गंगाजल लेने हेतु प्रतिवर्ष लाखो लोग आस पास के क्षेत्रों से जाते है महाशिवरात्रि का यह पवित्र पर्व जिसमे आस्था में डूबे हर भक्त कावड़ लेकर आते है और विधायक स्वयं विगत कई वर्षो से जगह जगह स्वागत कर उनको शिव चालीसा व प्रसाद भेट करते आ रहे है,
विधायक शिव अरोरा बोले कावड़ यात्रा को लेकर हमारी प्रदेश की धामी सरकार द्वारा उचित प्रबंध किये है जिसके लेकर जगह जगह पुलिस व्यवस्था संभाले हुऐ है प्रत्येक श्रद्धांलु अपनी यात्रा सुरक्षित प्रकार कर अपने स्थान को पहुंच जाये ऐसे इंतजाम किये गये है।
विधायक शिव अरोरा क्षेत्रवासियो को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनायें दी महादेव की कृपा रुद्रपुर क्षेत्र पर बनी रहे ओर हमारा क्षेत्र इसी प्रकार आगे बढ़ता रहे।
इस दौरान जगदीश तनेजा, सुरेश कोली, सुनील यादव, धीरेश गुप्ता, मयंक कक्कड़, बिट्टू मिश्रा, श्यामचरण व अन्य लोग मौजूद रहे।