उधमसिंह नगर

विधायक शिव अरोरा के प्रयास लाये रंग।महतोष मानूनगर से गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह को जाने वाले महत्वपूर्ण मार्ग को CRIF फण्ड से हुआ स्वीकृत विधायक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व सांसद अजय भट्ट का जताया आभार

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। विधायक शिव अरोरा के प्रयास से महतोष – मानुनगर से होते हुऐ धार्मिक आस्था के बहुत बड़े केंद्र गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह पछियापुर मार्ग को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग जो वहाँ के लोगो की 20 साल से चली आ रही पुरानी मांग को आखिर क़र पँख लग गये, आपको बता दे महतोष मानुनगर मार्ग जो बेहद जर्जर हाल मे था जहाँ रोड कही देखने मे नजर नहीं आती थी जिसको 2022 मे विधायक बने शिव अरोरा ने लगातार प्राथमिकता पर लेकर इसको स्वीकृत कराने हेतु प्रयास प्रारम्भ क़र दिये थे विधायक ने उस समय से ही इस महत्वपूर्ण मार्ग हेतु पीडब्लूडी विभाग के माध्यम से इसको देहरादून तक प्रस्ताव बनाकर इसकी चिंता की ओर स्वयं उन्होंने पीडब्लूडी सचिव के माध्यम से महत्वपूर्ण मार्ग को राज्य की ओर से केंद्र के CRIF फण्ड हेतु जाने वाले कार्यों मे डलवाया ओर उसके बाद दिनेशपुर मटकोटा मार्ग जिसका कुछ हिस्सा रुद्रपुर विधानसभा मे भी आता है ओर मानूनगर मार्ग इन दोनों मार्गो की स्वीकृति हेतु नैनीताल ऊधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट को अवगत करवाया, तो वही अजय भट्ट के विशेष प्रयास ओर पीछे दो साल से उनके द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को इसको लेकर पत्राचार किया गया चूकि हार साल मार्च मे राज्यों का CRIF फण्ड केंद्र से स्वीकृत होता है तो वही विगत दिनों इन दोनों मार्ग की स्वीकृति हेतु सांसद अजय भट्ट ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की थी जिसके बाद उनके विशेष प्रयास से दोनों महत्वपूर्ण मार्गो की स्वीकृति आ गई है वही मेरे लिये संतोष की बात है की महतोष मानूनगर मार्ग जहाँ हजारों श्रद्धालु गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह को जाते है जहाँ साप्ताहिक हर रविवार को मेला लगता है ओर हजारों की भीड़ इस मार्ग का उपयोग करती है ऐसे मे रोड की हालत जर्जर होने से आये दिन दुर्घटना की खबर सामने आती थी निश्चित रूप से विधायक बनने के बाद ईमानदारी से इस महत्वपूर्ण मार्ग हेतु प्रयास किया जिसकी स्वीकृति मिल गई है यह मार्ग 3.9 किलोमीटर जो 10.70 करोड की लगत से सड़क का चौड़ीकरण- सुदूड़ीकरण होगा ओर महतोष के रास्ते आगे उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले इस मार्ग की आवाजाहि सुगम हो पायेगी।

https://www.facebook.com/100087396477450/videos/1338776193936187/?app=fbl

https://www.facebook.com/share/v/165PB7cLSS/

विधायक अरोरा ने महतोष मानूनगर से गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह को जाने वाले मार्ग की स्वीकृति हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व सांसद अजय भट्ट का आभार जताया।

विधायक ने कहा यह राज्य मार्ग के निर्माण बहुत पुरानी मांग थी जो जल्द टेंडर लगकर अब मार्ग बनना प्रारम्भ हो जायेगा।

error: Content is protected !!