Latest:
उत्तराखंड

रुद्रपुर में विधायक के ड्रीम प्रोजेक्ट को व्यापार मंडल का मिला साथ।महामंत्री और कोषाध्यक्ष बोले कुछ लोग फैला रहे भ्रम।अलग थलग पड़ते दिखाई दे रहे पूर्व विधायक 

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। शहर के गांधी पार्क में अंडर ग्राउंड पार्किंग बनाने के मामले में पूर्व विधायक का विरोध दम तोडता नजर आ रहा है। विधायक शिव अरोरा के ड्रीम प्रोजेक्ट को चुनौती देने के लिए समाने आए पूर्व विधायक राजकुमार का अब व्यापार मंडल भी साथ छोड़ता दिख रहा। व्यापार मंडल के महामंत्री और कोषाध्यक्ष ने इसका ऐलान कर दिया है, दोनों ने दाबा किया हे,कि व्यापार मंडल अध्यक्ष भी उनके साथ खड़े हैं। हालांकि व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने इसको लेकर अभी कोई बयान नहीं दिया है।

व्यापार मंडल के महामंत्री मनोज छाबड़ा व कोषाध्यक्ष संदीप राव ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता की‌ दोनों ने कहा कि गांधी में चल रही अंडर ग्राउंड पार्किंग की कवायद पर कुछ लोगों व्यापारियों व जनता को गुमराह कर रहे हैं। जबकि उन्हें जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक गांधी में प्रशासन की अंडर ग्राउंड पार्किंग और ऊपर पार्क बनाने की योजना है, जिससे उन्हें और व्यापारियों को कोई आपत्ति नहीं है। पार्किंग न होने से व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। पार्किंग बनाने से व्यापारियों का फायदा होगा। उन्होंने साफ कहा कि प्रशासन की फिलहाल जो योजना है, उससे किसी को कोई आपत्ति नहीं है, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा भी उनके साथ खड़े हैं। तीन दिन पहले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की पीसी में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के शामिल होने के सवाल पर दोनों ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। प्रशासन ने फिलहाल जो योजना बताई है,वह उसके साथ है। उन्होंने कहा कि देश के अन्य शहरों में भी इसी तरह पार्क और पार्किंग बने हैं। रुद्रपुर में ही कई मौल में ऐसी पार्किंग है।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से विरोध की जो खबरें समाने आ रही है, उनके पीछे कुछ लोगों द्वारा गलत बातें पेश करने से ऐसा हुआ है, लेकिन अब सभी लोगों के समाने सच्चाई आ चुकी हे। विधायक शिव अरोरा का ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा होगा। व्यापार मंडल के महामंत्री और कोषाध्यक्ष के बयान के बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल गांधी पार्क मामले में अलग थलग पड़ते दिख रहे हैं। तीन दिन पहले उन्होंने गांधी पार्क में पत्रकारों से रुबरू होते हुए कहा कि वह गांधी पार्क को खुर्द-बुर्द नहीं होने देंगे। इसके लिए वह आंदोलन करेंगे। उन्होंने गांधी पार्क बचाने के लिए अपनी जान तक देने की बात कह डाली थी। अब देखना यह होगा कि अलग थलग पड़ चुके पूर्व विधायक आगे क्या कदम उठाते हैं।वह आगे आंदोलन करेंगे या फिर बैकफुट पर जायेंगें।

error: Content is protected !!