मोदी 3.0 का आगाज कल,उत्तराखंड से कौन बनेगा मंत्री!अजय भट्ट,या फिर बलूनी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा।पढे,किसकी दावेदारी कितनी मजबूत।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। देश में हुए लोकसभा चुनाव के बाद तस्वीर साफ हो चुकी है। पिछले दस वर्षों से देश की सत्ता पर काबिज नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री मंत्री पद की नौ जून को शपथ लेंगे यह तय हो चुका है। लेकिन मोदी 03 के शासन में उत्तराखंड से कौन मंत्री बनेगा इसको लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। चर्चा पूरी तरह गर्म है, कोई कह रहा है,कि पिछले बार केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री रहे अजय भट्ट को मोदी सरकार में फिर जगह मिलेगी,तो किसी की जुवान पर अनिल बलूनी का नाम की चर्चा है।
प्रदेश में इस बार सांसद चुने गए सभी सांसदों की बात करें तो नैनीताल ऊधमसिंहनगर संसदीय सीट से पूर्व सांसद अजय भट्ट ने 3.34 लाख के अंतर से जीत दर्ज की है,जो उत्तराखंड की सबसे बड़ी जीत है। भट्ट इससे पहले मोदी सरकार में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री रहे हैं, उन्हें मोदी सरकार सबसे अच्छे सांसद के रुप में सम्मानित भी किया था।
इधर दूसरा नाम अनिल बलूनी का आता है। बलूनी पहली बार सांसद बने हैं, इससे पहले वह राज्य सभा के सांसद जरुर रहे, बलूनी को पीएम मोदी का मजबूत स्तंभ माना जाता है। मोदी सरकार में उन्हें मीडिया मैनेजमेंट के रुप में भी लंबे समय तक काम किया है, ऐसे में पूरी सम्भावना है कि मोदी सरकार में बलूनी को मंत्रीमंडल में जगह मिलने की सम्भावनाए ज्यादा है।
हरिद्वार सीट से जीत दर्ज करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अल्मोड़ा सीट से जीते अजय टम्टा, पौड़ी सीट से जीती माला राज्य लक्ष्मी शाह भी इस रेस में किसी से पीछे नहीं है। अजय टम्टा इससे पहले भी मोदी सरकार में मंत्री रह चुके हैं,तो त्रिवेंद्र रावत के पास पूरा अनुभव है। माला राज्य लक्ष्मी शाह लगातार दूसरी बार सांसद चुनी गई है। महिला होने के नाते सरकार उन्हें मंत्री बना सकती है।
फिलहाल केंद्र सरकार में उत्तराखंड के किस सांसद को मंत्री बनाया जायेगा इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं है, लेकिन राजनीति के जानकार मान रहे कि अजय भट्ट या फिर बलूनी को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है।
कहा यह भी जा रहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री कुमाऊं क्षेत्र से आता है,ऐसे गढ़वाल को साधने के लिए बलूनी को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद ज्यादा है। हालांकि मोदी सरकार ने पिछले दिनों भाजपा प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट को राज्य सभा भेज दिया था, प्रदेश का नया अध्यक्ष गढ़वाल क्षेत्र से बनाकर भाजपा वहां के लोगों को खुश कर स
कती है।