प्रभु राम के आदर्शों को जीवन में उतरकर बढ़े आगे,चुघ।भूतबंगला में रामलीला का समाजसेवी चुघ ने एसएसपी मंजूनाथ टीसी के साथ किया शुभारंभ
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। प्रभु श्री राम की लीलाओं को देखने के साथ सभी को श्री राम के आचरण, व्यवहार, कर्तव्य, बड़ो का आदर, मर्यादाओं का पालन को अपने जीवन में समाहित करना होगा। तभी रामलीला मंचन देखने का वास्तविक अर्थ पूरा होगा। यह बात भाजपा चुनाव प्रबन्ध समिति के प्रदेश सह संयोजक एवं वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने गत रात्रि श्री हनुमान देवी जागरण मंडल द्वारा किच्छा रोड़, रम्पुरा रामलीला मैदान में आयोजित प्रभु श्री राम की लीला के चौथे दिन की लीला मंचन का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करने के पश्चात उपस्थित सैकड़ों भक्तों को सम्बोधित करते हुए कही।
इससे पूर्व दूसरे मुख्य अतिथि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टी सी ने ने कहा कि इन रामलीला मंचनों के माध्यम से हमें और हमारे बच्चों को धर्म और देश की संस्कृति को सीखने का और अनुभव करने का मौका मिलता है अपने धर्म और संस्कृति को जीवंत रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष होते रहने चाहिए ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी भी जान सके कि हमारा धर्म और संस्कृति किस प्रकार की थी आयोजन स्थल पर पहुंचने पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने श्री चुघ के साथ डॉ मंजू नाथ टी सी अति विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी ललित गोयल, , कार्यक्रम अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी विजय भूषण गर्ग का माल्यार्पण कर एवं पटका पहनाकर श्री राम के जयघोषों के साथ जोरदार स्वागत किया। मुख्य अतिथि भारत भूषण चुघ ने दीप प्रज्वलन के साथ श्री राम परिवार की आरती उतारी। उन्होंने कहा कि श्री राम ने अपने जीवन में एक पुत्र के रूप में माता पिता का सम्मान करते हुए उनकी हर आज्ञा का पालन किया तो वहीं एक राजा के रूप में अपने कर्तव्यों से कभी भी समझौता नहीं किया। श्री चुघ ने कहा कि श्री राम ने पति के रूप में भी पारिवारिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया तो युद्ध क्षेत्र में धर्म का पालन भी करते रहे। उन्होंने कहा कि श्री राम के जीवन का हर क्षण किसी न किसी रूप में हमें शिक्षा प्रदान करता है। हमें प्रभु राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतरकर उसके अनुसार कार्य करना चाहिए। प्रभु श्री राम की लीला का मंचन वृंदावन मथुरा की प्रसिद्ध रास पार्टी राधा रसिक बिहारी लाल संस्था द्वारा मंचित किया जा रहा है। आज की लीला में ताड़का वध ,सुबाहु वध और सीता स्वयंवर का बहुत ही सुंदर दृश्य मंच पर दिखाया गया इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष रघुवर दयाल गुप्ता, उपाध्यक्ष जगदीश श्रीवास्तव, महामंत्र गिरीश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विनोद मिश्रा सहित विनोद वर्मा, दी, अमित गौड, विजय गुप्ता, रवि गुप्ता, राजेश गुप्ता, विपिन शर्मा, राम किशोर रस्तोगी, अजय श्रीवास्तव, सन्तोष दिवाकर, देवेन्द्र मिश्रा, धर्मदास पाल, रतन लाल पाल, अजय गुप्ता, राहुल मिश्रा, रवि भारती, अंकित चन्द्रा, आनन्द सिंह नेगी, मुकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।