Latest:
उधमसिंह नगर

कल बॉलीवुड फिल्म दून एक्सप्रेस का मुहूर्त करेंगे सांसद अजय भट्ट एवं विधायक शिव अरोरा

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। पूर्व राज्य मंत्री एवं ऊधम सिंह नगर-नैनीताल के सांसद अजय भट्ट एवं विधायक शिव अरोरा कल हिंदी एवं उत्तराखंडी भाषा में बनने वाली फिल्म दून एक्सप्रेस का मुहूर्त दोपहर 2 बजे एमिनिटी स्कूल में करेंगे।

https://www.facebook.com/share/v/1ANPa1QEsx/

https://www.facebook.com/share/v/1AHBLuh2ky/

https://www.facebook.com/share/v/1GiWYdq85P/

https://www.facebook.com/share/v/18NSK1HCza/

ऊपर दिए लिंक में देखिए दिनभर की बड़ी खबरें 

यह जानकारी फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मीडिया नाहिद खान ने देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अजय भट्ट एवं विशिष्ट अतिथि के रूम में विधायक शिव अरोरा रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह फिल्म पाण्डेय एंटरटेंमेंट एंड प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है। इसके प्रोड्यूसर दीपक पांडे है। फिल्म का डायरेक्शन बॉलीवुड के कमल मेहता कर रहे है। फिल्म असिस्टेंट डायरेक्टर वरुण खुराना है।

यह फिल्म एक बच्ची पर आधारित है, जो सफल होने के लिए काफी संघर्ष करती है। यह बच्चों को प्रोत्साहित करेगी।

दून एक्सप्रेस में स्थानीय कलाकारों को काम करने का मौका दिया गया है। मुख्य भूमिका में रुद्रपुर की रितिका शर्मा है। हल्द्वानी के मनोज जोशी, जगजीवन कत्याल, शालिनी, रिया शर्मा, दीवान, मुकेश सहित काफी कलाकारों को भूमिका दी गई है।

error: Content is protected !!