उत्तराखंड

सुश्री नमामि बंसल बनी देहरादून की नगर आयुक्त  हल्द्वानी से विशाल मिश्रा को हटाया  शासन आईएएस पीसीएस अधिकारियों के किए स्थानांतरण

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका),। निकाय चुनाव से पहले शासन ने तबादला एक्सप्रेस दौडाई है। शासन उत्तराखंड में आई ए एस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं , पीसीएस ऋषा सिंह को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल के पद से हटाकर नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है।

https://www.facebook.com/share/v/18Z119XoEa/

हिमांशु खुराना को मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से हटाकर अपर सचिव जलागम की जिम्मेदारी सौंपी गई है, सुश्री नमामि बंसल से अपर चिकित्सा और चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी वापस ले गयी है और उन्हें नगर आयुक्त देहरादून बनाया गया है, वहीं प्रशांत आर्या से अपर सचिव बाल विकास महिला कल्याण की जिम्मेदारी वापस ले ली गई और उन्हें प्रबंध निदेशक जी एम वी एम की जिम्मेदारी दी गई है।

error: Content is protected !!