रुद्रपुर में खुले में मांस बेचने वालों के खिलाफ नगर निगम ने चलाया अभियान छह दुकानदारों के काटे चालान, मांस भी जब्त किया
नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)। रूद्रपुर में महापौर विकास शर्मा एवं नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने अटरिया मार्ग पर खुले में मांस बेच रहे दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाकर कई दुकानों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की। औचक छापेमारी से दुकानदारों में हड़कम्प मचा रहा। नगर निगम की टीम ने मांस विक्रेताओं को खुले में मांस न बेचने की हिदायत भी दी।
https://www.facebook.com/share/p/198rJkPz8L/
https://www.facebook.com/share/p/1Bm54W5dEq/
https://www.facebook.com/share/p/1A5Z8ELGVF/
खुले में मांस बेचने की शिकायत मिलने पर महापौर विकास शर्मा एवं नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के निर्देश पर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डा. हर्षपाल सिंह चंडोक के नेतृत्व में पर्यावरण पर्यवेक्षक मुकेश राजौरिया और राजपाल चौधरी की टीम ने अटरिया रोड स्थित चिकन और मछली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण से दुकानदारों में हड़कम्प मचा रहा। इस दौरान कई दुकानों में नियमों को ताक पर रखकर मांस बेचा जा रहा था। छह दुकानों में खुले में मांस बेचने पर इनके खिलाफ चालान की कार्रवाई गयी साथ ही खुले में बेचा जा रहा मांस भी जब्त किया गया। चालान की कार्रवाई में छह दुकानदारों से 3 हजार रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. हर्षपाल सिंह ने मांस विक्रेताओं को भविष्य में खुले में मांस न बेचने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि मांस की दुकानों की चेकिंग का अभियान आगे भी जारी रहेगा। साथ ही कहा कि जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।