Latest:
उधमसिंह नगर

ऊधमसिंहनगर में 200 रुपया के लिए हत्या। पुलिस चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के किच्छा में 200 रुपया के लिए वृद्भकी कुल्हाड़ी से हत्या कर फरार हुए चारों हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं ईंट के टुकड़े बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने चारों हत्यारोपियों को न्यायालय भेजा है।

थाना पुल भट्टा के सिरौलीकला में शुक्रवार को हुए वृद्ध हत्या कांड का खुलासा करते हुए एस पी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि शुक्रवार को रफीक कुरैशी एवं मीट विक्रेता लईक में गोश्त के 200 रुपए को लेकर विवाद हो गया तथा दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए तथा कुछ ही क्षणों में यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। झगड़े के दौरान लईक पक्ष की ओर से उसका बेटा फुरकान उसका साथी अनस और उसके दामाद असलम ने एक राय होकर धारदार कुल्हाडी से रफीक कुरैशी पर हमला किया था। जिससे रफीक कुरैशी को गम्भीर हालत में नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। घटना को अंजाम देकर हमला वर मौके से फरार हो गए। दिन दहाडे सनसनीखेज नृशंस हत्या की घटना से क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया।पुलिस टीम ने मृतक रफीक कुरैशी पुत्र मसीद निवासी ग्राम भूडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली उ0प्र0 हाल नि0 सिरौलीकला पुलभट्टा उधम सिह नगर के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही प्रारम्भ की एवं घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये । घटना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा तत्काल ही मृतक के पुत्र हनीफ कुरैशी की तहरीर पर चारों हत्यारोपियों अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना पुलभट्टा पर FIR N0-219/23 U/S 302/323/34/504 IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी हेतु कारवाई प्रारंभ कर दी। पुलिस को जानकारी मिली कि लईक जानवरो को काटने व उनका मीट बेचने का काम करता है तथा अपने जान पहचान वालो के साथ सिरौलीकला में किराये पर रहता है । हत्यारोपी लईक के दामाद असलम ने मृतक के नवासे को दो किलो गोश्त उधार दिया था। इन्ही दो सौ रुपये को लेकर रफीक कुरैशी और लईक के परिवार में शुक्रवार को झगडा हो गया जिसमें रफीक कुरैशी की हत्या हो गई तथा हत्यारोपी फरार हो गए। मुखबिर की सूचना पर चारो हत्यारोपियों लईक उर्फ फुन्दन पुत्र चम्मू उम्र 55 वर्ष, फुरकान पुत्र लईक उर्फ फुन्दन उम्र 20 वर्ष निवासी निवासीगण धौराटांडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली उ0प्र0, असलम पुत्र लतीफ उम्र 40 वर्ष निवासी दलेलगंज थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत उ0प्र0 ,अनस पुत्र अकरम निवासी वार्ड न0 18 चारबीघा सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जिला उधम सिह नगर को 12 घण्टे के अन्दर ही गिरफ्तार करते हुए हत्यारोपियो की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी एवं ईट के टुकड़े बरामद कर लिए तथा सभी चारों हत्यारोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है। पुलिस टीम में थाना पुल भट्टा प्रभारी कमलेश भट्ट ,एस आई पंकज कुमार चौकी प्रभारी बरा ,एस आई पवन जोशी,अ0उ0नि0 प्रताप सुयाल का0 फिरोज खान,धरमवीर सिह, का0 महेन्द्र सिह, का0 दीपक बिष्ट, का0 भूपेन्द्र जीना, का0 चारु पंत आदि थे।

error: Content is protected !!