मुस्कान चावला और तनीषा चावला बनी गदरपुर नगरपालिका की ब्रांड एंबेसडर।स्वच्छ भारत मिशन के तहत जन जागरूकता एवं जन भागीदारी को बढ़ाने का करेंगी काम।
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। नगर पालिका परिषद गदरपुर की और से स्वच्छ भारत मिशन के तहत जन जागरूकता एवं जन भागीदारी को बढ़ाने के लिए मुस्कान चावला और तनीषा चावला को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है । नगर पालिका परिषद गदरपुर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के लिए समाजसेवी मुस्कान चावला व समाजसेवी तनीषा चावला को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त कर नगर पालिका परिषद गदरपुर के अधिशासी अधिकारी संजीव मेहरोत्रा व प्रधान लिपिक मुकेश भंडारी द्वारा प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह व तिरंगा भेंटकर सम्मानित किया गया । नवनियुक्त ब्रांड एंबेसडर मुस्कान चावला नेहरू युवा केंद्र उधम सिंह नगर की पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हैं और सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हैं । मुस्कान चावला ने गदरपुर में अनेकों शैक्षणिक, सामाजिक, खेलकूद संबंधी और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया है। मुस्कान चावला ने भारत के संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के उपलक्ष में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मालवीय जी की जीवनी व उनकी विचारधारा के विषय पर ओजस्वी भाषण दिया है। नवनियुक्त ब्रांड एंबेसडर तनीषा चावला नेहरू युवा केंद्र उधम सिंह नगर के अंतर्गत विकासखंड गदरपुर की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हैं व कल्पना चावला युवा क्लब गदरपुर की अध्यक्ष हैं व सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हैं । तनीषा चावला ने भी गदरपुर में कई सामाजिक, शैक्षणिक, स्वच्छता जागरूकता और स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रमों का आयोजन किया है । तनीषा ने जी20 प्रेसीडेंसी ऑफ़ इंडिया के अंतर्गत ऋषिकेश में आयोजित वाई20 कंसल्टेशन मे उधम सिंह नगर जिले का प्रतिनिधित्व किया है । अधिशासी अधिकारी ने बताया कि शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए सरकार की ओर से ब्रांड एंबेसडर बनाने के निर्देश दिए गए थे जिसके चलते मुस्कान चावला और तनीषा चावला को नगर पालिका गदरपुर का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। वह शहर में स्वच्छता की अलग जगाएंगे जिससे शहर के लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में चल रहे सर्वेक्षण कार्य में नगर पालिका को स्वच्छता के लिए अच्छे अंक मिल सकेंगे। इस मौके पर विजेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, जयपाल शर्मा, दया जोशी, दीपेश जोशी, तौफीक अहमद आदि पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।