फाजलपुर महरौला में मुस्लिम समाज ने लिया कमल खिलाने का संकल्प
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। सेक्टर प्रभारी बिट्टू चौहान ने वार्ड नंबर 25 फ़ाजलपुर महरौला में मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों के साथ बैठक की, बैठक में सभी ने मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा एवं पार्षद प्रत्याशी प्रियंका गुप्ता को अपना समर्थन देकर भारी बहुमत से विजई बनाने का संकल्प लिया, बैठक में असगर अली, शराफत अंसारी, बबलू, जुबैर, हाजी शाहरुख, शाकिर, आसिफ अली, इम्तियाज, संतोष गुप्ता, संदीप बाजवा और अन्य लोग मौजूद रहे।
https://www.facebook.com/share/v/1CpowzGLYa/
https://www.facebook.com/share/v/19sLGxseZ6/
ऊपर दिए लिंक में देखिए चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरें