उत्तराखंड

नैनीताल ऊधमसिंहनगर संसदीय सीट। भाजपा के भट्ट,कांग्रेस से प्रकाश जोशी समेत दस लोगों किया नामांकन।चार निर्दलीय भी चुनावी समर में दिखायेंगे ताकत 

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। नैनीताल ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट से बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन 07 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जिसमें भाजपा से अजय भट्ट, कांग्रेस से प्रकाश जोशी और बसपा से अख्तर अली, निर्दलीय रमेश कुमार पुत्र नरेश चन्द्र,भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी से जीवन चन्द्र उप्रेती पुत्र मोती राम उप्रेती,अखिल भारतीय परिवार पार्टी अखिलेश कुमार पुत्र धरमवीर सिंह, निर्दलीय हितेश पाठक पुत्र कैलाश चन्द्र पाठक शामिल है‌ तीन दावेदारों ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिससे नैनीताल ऊधमसिंहनगर संसदीय सीट पर अब चार निर्दलीय समेत दस प्रत्याशी हो गए

सभी ने बुधवार को नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के लिए जिला अधिकारी न्यायालय कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर उदय राज सिंह के समक्ष अपने नामांकन दाखिल किए । नामांकन दौरान रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रत्याशियों को संविधान की शपथ भी दिलाई। इस तरह नैनीताल 28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी ।

इस अवसर पर डेजिगनेटेड रिटर्निग ऑफिसर मनीष बिष्ट मौजूद थे

 

error: Content is protected !!