Latest:
उत्तराखंड

कांग्रेस में नया पद “मंडलम” होगा सृजित। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष करने मेहरा ने किया ऐलान। काशीपुर में समीक्षा बैठक आयोजित, जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष,विधायक हुए शामिल

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। काशीपुर में सोमवार को आयोजित बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कुमांऊ भर के जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों के काम की समीक्षा की और उन्हें निकाय एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लेकर जिम्मेवारियां सौंपी। इस अवसर पर पार्टी में नया पद ‘मंडलम’ भी सृजित किया गया।

 

समीक्षा बैठक में कुमांऊ भर के जिलाध्यक्ष महानगर अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक पीसी सदस्यों के साथ ही वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की। बैठक में सभी से आगामी लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर सुझाव लिये गये साथ ही जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों के अब तक के काम की समीक्षा भी की गयी। बैठक में रूद्रपुर से पहुंचे जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, पीसीसी सदस्य संदीप चीमा ने भी अपने विचार रखे और पार्टी को निकाय और लोकसभा चुनाव के लिए मजबूत बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

इस अवसर पर विचार विमर्श के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने ‘मंडलम’ नाम से नया पद सृजित करने की घोषणा की। हर निकाय क्षेत्र में पांच वार्डों पर एक मंडलम बनाया जाएगा। मंडलम अपने अधीन आने वाले पांच वार्डों की समीक्षा करेगा और उनके काम काज की नजर रखेगा। बैठक में महानगर अध्यक्षों को 30 नवम्बर तक बूथ कमेटियों का गठन कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा ब्लाक, शहर और जिला स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए व्यापक रणनीति तय की गयी। बैठक में तय किया गया कि चुनाव की तैयारियां शुरू करते हुए जल्द ही हर वार्ड में प्रत्याशी चयन के लिए पांच पांच संभावित प्रत्याशियों की सूची तैयार की जाएगी। इनमें से योग्य एवं जिताऊ उम्मीदवार को वार्ड में प्रत्याशी बनाया जाएगा।

बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव की तैयारियों के लिए सभी से एकजुट होने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है। जनता कांग्रेस को पुनः सत्ता की चाबी सौंपना चाहती है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को जनता के बीच पहुंचकर समर्थन जुटाना होगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर से ताकत बनकर उभरेगी ऐसा विश्वास लेकर कार्यकर्ता जनता के बीच जायें और सरकार की नाकामियों को गिनायें। उन्होंने कहा कि जो भी लोग आज इस बैठक में आये हैं वह यहां से संकल्प लेकर जायेंगे कि कांग्रेस को मजबूत बनानकर फिर से सत्ता में पहुंचाना है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि चुनाव की तैयारियों के लिए अब समय कम है। ऐसे में हर कार्यकर्ता को जी जान से जुटने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नाकामियां को जनता अच्छी तरह जानती है। चुनाव के समय भाजपा नये नये जुमले लाकर जनता को बरगलाने का काम करती है। ऐसे में कार्यकर्ताओं को सतर्क होकर जनता तक अपनी बात पहुंचानी होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ महंगाई, भ्रष्टाचार बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर कार्यकर्ता जनता के बीच जायें।

इस अवसर पर पूर्व विधानसभ्ज्ञा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल,, विधाकय गोपाल सिंह राणा, विधायक सुमित हृदयेश, विधायक मनोज तिवारी, विधायक आदेश चौळान, पूर्व विधायक संजीव आर्य, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, महेन्द्र पला सिंह, जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, सीपी शर्मा, हेमंत खड़गवाल, संदीप सहगल, मुक्ता सिंह, आशीष अरोरा, पूजा सिंह, मनेाज जोशी, सुशील गुड़िया, अरूण चौळान, अलका पाल, इंदुमान, उमा वात्सल्य, राजू छीना, त्रिलेक सिंह, इलियास, साबिर हुसैन, चेतन अरोरा आदि समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!