Latest:
उधमसिंह नगर

नवविवाहिता ने पुल से लगाई छलांग,मौत।मायके वालों ने लगाया दहेज उत्पीडन का आरोप 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के किच्छा क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने गौला पुल से कूदकर जान दे दी। वह अपने भाई व पिता के साथ मायके जा रही थी। सूचना पर पहुंची थाना पुलभट्टा पुलिस ने शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्ट मार्टम हाऊस पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने मृतका के शौहर पर दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाया है।

https://www.facebook.com/share/v/1P5cJ6Mm4w/

https://www.facebook.com/share/v/12C3hhWCDmc/

https://www.facebook.com/share/v/1GXfCyu8t6/

नवविवाहिता का फाइल फोटो 

पुलिस के मुताबिक सतुईया निवासी 22 वर्षीय नेहा पत्नी मो. आसिफ का विवाह ढाई माह पूर्व ही हुआ था। मंगलवार को नेहा का मन मायके जाने को हुआ तो उसने अपने भाई आमिर को फ़ोन कर के बुला लिया। जब आमिर वहां आया तो नेहा जल्दी चलने की जिद करने लगी। जिस पर आमिर ने अपने पिता अकील अहमद को फ़ोन कर बुला लिया। पिता अकील अहमद के वहा पहुंचने के बाद लगभग साढ़े तीन बजे वह तीनों एक बाइक पर बैठ सिरोलीकला के लिए चल दिये। बताया जा रहा है कि पुलभट्टा थाना पार करने के बाद नेहा ने उल्टी आने की बात कह कर बाईक रुकवा ली। नेहा उलटी करने के बहाने गौला पुल की रेलिंग पर गयी और जब तक वहां खड़े उसके पिता और भाई कुछ समझ पाते तब तक नेहा नीचे कूद गई। नेहा के गौला नदी के पुल बसे नीचे कूदने पर वहां हड़कंप मच गया। अकील अहमद ने अपने दामाद मो. आसिफ को सूचना दी तो वह भी वहां पहुंच गया। नेहा को पहले निजी अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से रेफर करने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए। तब तक नेहा ने दम तोड़ दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को रात में मोर्चरी भिजवा दिया। नेहा की शादी को ढाई माह का समय होने के कारण बुधवार सुबह तहसीलदार रुद्रपुर दिनेश कुटोला ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई की। इधर पोस्ट मार्टम हाऊस पहुंचे मृतका के मायके वाले का कहना कि मृतका का पति शादी के बाद से नवविवाहिता से दहेज कम लाने की बात कहकर उत्पीडन कर रहा था,कल भी उसके साथ मारपीट की गई थी, जिससे परेशान होकर नवविवाहिता ने ऐसा कदम उठाया है।

पुलिस विवाहिता के नदी में कूदने के कारणो की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!