Latest:
उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर में 06 नबंर से भारी वाहनों की नो एंट्री।पंत विवि में राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम के मध्येनजर कप्तान ने जारी किया आदेश। 07 नंबर को पंत विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। पंतनगर विश्वविद्यालय में 07 नबंर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंच रही राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस विभाग ने जिले में 06 नबंर से ही भारी वाहनों की इंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

उधम सिंह नगर में महामहिम राष्ट्रपति कार्यक्रम के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध (नो एंट्री)।

जनपद उधम सिंह नगर में रूद्रपुर/पंतनगर क्षेत्रार्न्तगत दिनांक 07-11-2023 को  राष्ट्रपति भारत सरकार का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।

महामहिम राष्ट्रपति  भारत की सुरक्षा एवं कन्टीजेन्सी रुट के अंतर्गत रुद्रपुर / पंतनगर / किच्छा की यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत दिनांक 06-11- 2023 की प्रातः 07:00 बजे से अग्रिम आदेश तक जनपद में अन्तरराज्यीय व अन्तर- जनपदीय बॉडरों से एवं जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत समस्त प्रकार के भारी वाहन / माल वाहनों का प्रवेश निषेध (नो एन्ट्री) किया जाता है एवं कन्टीजेन्सी रूट में किसी भी प्रकार वाहन खड़ा नही होगा जो भारी वाहन (माल वाहन) जहां पर है, वही पर रहेंगे।

अति आवश्यक सेवाओं (जैसे दूध, तेल टैंकर एवं धान के वाहन) का आवागमन यथावत रहेगा।

जनपद के एस0एस0 हॉस्पिटल सितारगंज, सरकड़ा बॉर्डर, बरा चौकी, पुलभट्टा बॉर्डर, लालपुर टोल टैक्स, आदित्य चौक इन्टार्क फैक्ट्री के पास किच्छा, रामपुर बॉर्डर, महतोष मोड़, मोतियापुर, दिनेशपुर मोड़, रुद्रपुर में विशेषतयाः भारी वाहनों को पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा ।                                          निर्देश का उल्लंघन करने एवं अनुपालन न करने की दशा में सम्बन्धित वाहन स्वामी के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!