रुद्रपुर में गुरु पर्व पर हैबी वाहनों की नो एंट्री। पुलिस ने शोभा यात्रा के तहत उठाया कदम
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। महानगर में रविवार को आयोजित होने वाले श्री गुरूनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के दौरान एक महान नगर कीर्तन (शोभायात्रा) का आयोजन प्रस्तावित है। जो प्रातः 10 बजे से श्री गुरूनानक पब्लिक स्कूल के आरम्भ होकर भगत सिंह चौक-गल्ला मण्डी इन्द्रा चौक-बस स्टैण्ड-अग्रसेन चौक से मैन बाजार होते हुए गुरुद्वारा गोल मार्केट में समाप्त होगी। उक्त नगर कीर्तन (शोभायात्रा) की यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत दिनांक 26.11.2023 की प्रातः 09:00 बजे से नगर कीर्तन की समाप्ति तक/अग्रिम आदेश तक जनपद में रुद्रपुर थाना क्षेत्रार्न्तगत समस्त प्रकार के भारी वाहन/माल वाहनों का प्रवेश निषेध (नो एन्ट्री) किया जाता है। जो भारी वाहन (माल वाहन) जहा पर है, वही पर तटस्थ रहेगा। अति आवश्यकीय सेवाओं (जैसे दूध, तेल टैंकर एवं धान के वाहन) का आवागमन यथावत रहेगा।रूद्रपुर शहर क्षेत्रार्न्तगत आयोजन होने वाली शोभायात्रा के दृष्टिगत लालपुर टोल टैक्स, आदित्य चौक इन्टार्क फैक्ट्री के पास किच्छा, रामपुर बॉर्डर, महतोष मोड़, मोतियापुर, दिनेशपुर मोड़, रुद्रपुर में विशेषतया भारी वाहनों को पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा।
अतः आपको सूचित किया जाता है उपरोक्त निर्देश का उल्लंघन करने एवं अनुपालन न करने की दशा में सम्बन्धित वाहन स्वामी के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 52 एवं 53 के आदेशों का पालन न करने दशा में उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 83 की उपधारा (1) व (2) के अर्न्तगत नियमानुसार पुलिस कार्यवाही की जायेगी।