प्रचार का शोर थमा,भारी वाहनों की नो इंट्री।कल शाम से यूपी सीमा हो जायेगी सील। बार्डर पर हर वाहन की चैकिंग शुरू।डीएम-एसएसपी मीडिया से हुए रूबरू
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। नैनीताल ऊधमसिंहनगर संसदीय सीट पर मतदान के अब महज 36 घंटे शेष बचे हैं। चुनाव का शोर थम चुका है,तो प्रशासन और पुलिस सभी तैयारियां पूरी कर ली है। गुरुवार को पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य को रवाना होनी शुरू हो जायेगी
बुधवार की रिटर्निंग अधिकारी उदयराज सिंह और एसएसपी मंजूनाथ टीसी अफसरों के साथ मीडिया से रू-ब-रू हुए। रिटर्निंग ऑफिसर उदयराज सिंह ने बताया कि जनपद में चुनाव की लगभग सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। मतदाताओं की सुविधाओं के लिए सभी कदम उठाए गए हैं, उन्होंने कहा बूथों पर बुर्जुग, दिव्यता, बीमार और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सुविधा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के बस्तें पोलिंग बूथ से 200 मीटर दूर रहेंगे। जिन लोगों को अभी मतदान की पर्ची नहीं मिली है, उन्हें घराने की जरूरत नहीं है, उन्हें पोलिंग बूथ पर पर्ची उपलब्ध करा दी जायेगी
इधर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि
ऊधम सिंह नगर जनपद में पड़ने वाली 09 विधानसभाओं को 03 सुपर जोन, 119 सैक्टरों में बांटा गया है, जिनमें 03 सुपर जोनल पुलिस अधिकारी नियुक्त हैं। जनपद की 09 विधानसभाओं में कुल- 1,465 बूथ हैं।
चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को पुलिस,अर्द्धसैनिक बल, पीएसी,वन विभाग, होमगार्ड्स एवं पीआरडी के कुल- 8 हज़ार से अधिक अधिकारी/ कर्मचारी गणों की नियुक्ति की गई है।
उन्होंने बताया कि यूपी बार्डर पर आज से हर वाहन की चैकिंग शुरू कर दी गई, गुरुवार को जनपद में भारी वाहनों की नो इंट्री कर दी गई है, जबकि मतदान से 12 घंटे पहले सीमा को पूरी तरह सील कर दिया जायेगा।
उन्होंने बताया की चुनाव के मतदाता पोलिंग बूथ तक अपने वाहनों से जा सकते हैं, लेकिन किसी दूसरे को बैठकर ले जिन्हें पर वाहन सीज कर दिया जायेगा। एसएसपी ने कहा कि पोलिंग बूथ के अंदर सैल्फी लेना बर्जित रहेगा,ऐसा करने पर तत्काल कार्रवाई होगी। मतदान के दौरान लाइन में लोगों को अपना फोन बंद रखना होगा,तो मीडिया लाइन में लगे लोगों से उसका पक्ष नहीं ले पायेगी।
डीएम और एसएसपी दोनों ने मतदाताओं से मतदान जरूर करने की अपील की। एसएसपी कहा कि देखा जाता कि लोग चुनी हुई सरकार पर आरोप लगाते हैं, लेकिन मतदान के समय अपने अधिकार का प्रयोग नहीं करते, उन्होंने कहा सभी लोग मतदान करेंगे तभी,एक स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना हो सकेंगी। उन्होंने युवाओं से भी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की।
इस दौरान एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़े, सीडीओ मनीष कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।