नैनीताल ऊधमसिंहनगर लोकसभा चुनाव।पहले दिन विके चार नामांकन पत्र।पढे पूरी खबर, नामांकन पत्र खरीदने वाले किस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। नैनीताल ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर नामांकन के प्रथम दिवस 20 मार्च को 04 नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर कार्यालय से लिये गये। जिसमे अखिलेश पुत्र धरमवीर सिंह निर्दलीय, अमर सिंह सैनी पुत्र बीर सिंह निवासी भदईपुरा पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया डेमोक्रेटिव, शंकर सिंह रावत पुत्र भगवान सिंह मोटाहल्दू निर्दलीय व हरीश कुमार पुत्र तहर सिंह निवासी जनपद रोड रूद्रपुर निर्दलीय द्वारा नामांकन पत्र लिये गया।आरो जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह और सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम मनीष बिष्ट ने सभी दावेदारों को नामांकन पत्र देकर उन्हें जानकारी दी।
चुनाव प्रक्रिया के पहले दिन सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रखें गए। इसके लिए बाकायदा बैरिकेडिंग की गई है है पुलिस और अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया है। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले एसएसपी मंजूनाथ टीसी, सीडीओ मनीष कुमार ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी ली।