अब देशी तमंचे की video आई समाने। भाजपा नेत्री के हमले का मामला मौके पर तमंचा फेंककर भाग गए थे बदमाश
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)।शहर की नैनीताल रोड स्थित पाश कालौनी में भाजपा नेत्री के पुत्र घर में घुसकर हुए जानलेवा हमले के मामले में अब मौके से मिले तमंचे का video समाने आया है, तमंचा देशी बताया जा रहा है। मौके पर पहुंच पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने जांच के बाद तमंचा कब्जे में ले लिया है।
गौरतलब है कि भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मधु राय अपने परिवार के साथ मेट्रोपोलिस काॅलोनी में बी1 टावर में रहती हैं। उनके पति मनमोहन राय ने पंतनगर थाने में दी तहरीर में कहा कि 31 जुलाई को एमआरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष विक्रांत फुटेला ने उनके बेटे पीयूष भाटिया को काॅलोनीवासियों के सामने जान से मारने की धमकी दी थी।
18 अगस्त को उनका बेटा अपनी पत्नी व बच्चे के साथ नैनीताल में था। एमआरडब्ल्यूए के मैनेजर विकास गुप्ता ने फोन कर उसकी लोकेशन पूछी। देर रात पीयूष नैनीताल से वापस घर पहुंचा। इस दौरान पीयूष ने अपने बेटे को कमरे में लिटाया और कार से सामान निकालने के लिए बाहर गया था। तभी घर के सामने एक कार रुकी और उसमें से पांच लोग डंडे और धारदार हथियार लेकर उतरे। मुंह पर कपड़ा बांधे लोगों ने उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें पीयूष घायल हो गया था। घायल प्रयुष की पत्नी नवनीत भाटिया ने घर से बाहर निकल कर हल्ला मचाया तो आरोपी उसे धक्का मारकर भाग गए। आरोप है कि हमला कराने वाले विक्रांत फुटेला, उसका भतीजा अक्षय फुटेला, कपिल हुड़िया, विकास गुप्ता तथा अन्य लोग शामिल हैं। पीयूष का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर, सोमवार की दोपहर मनमोहन राय के घर के पास से पुलिस ने तमंचा भी बरामद किया है। एसएचओ मनोज रतूड़ी ने बताया कि चार नामजदों पर केस दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी के आधार पर हमलावरों को तस्दीक कर दिया गया है।