अब नगर निगम में होगा वाहनों का मेंटेनेंस महापौर विकास शर्मा ने वर्कशॉप का किया शुभारम्भ
नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)। रुद्रपुर नगर निगम में वाहनों की मेंटीनेंस के लिए खोली गयी वर्कशॉप का महापौर विकास शर्मा और मुख्य नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारम्भ किया। पूजा अर्चना के बीच शुभारम्भ के पश्चात मिष्ठान वितरण भी किया गया।
https://www.facebook.com/share/v/199nrmJpMA/
https://www.facebook.com/share/v/188LDbu5sy/
https://www.facebook.com/share/p/14DxwrzM2ey/
https://www.facebook.com/share/p/1DqpMDwvNE/
ऊपर दिए लिंक में देखिए आज की बड़ी खबरें
इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि नगर निगम के वाहनों की सर्विस एवं रिपेयरिंग आदि का काम अब तक बाजार से किया जाता था जिसमें अधिक व्यय होता था, अब नगर निगम ने अपनी वर्कशॉप बनाई है, जिसमें नगर निगम के छोटे बड़े सभी वाहनों की समय समय पर सर्विस और रिपयेरिंग की जायेगी जिससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी और टाईम टू टाईम वाहनों की सर्विस होने से वाहनों का रख रखाव भी बेहतर रहेगा। उन्होंने वर्कशॉप के कर्मचारियों को सभी वाहनों की नियमित रूप से जांच और देख रेख करने के निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि नगर निगम के हर वाहन की फिटनेस दुरूस्त रहनी चाहिए ताकि जरूरत के समय पर वाहन के कारण कोई काम ना रूके। इस दौरान नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, गुड्डू कुमार, काशी राम, विनोद, सुरेश, रणवीर, विक्रम, रोहित कुमार, संतोष, कुलदीप, काशी, कृष्ण कुमार, दीप सिंह, ओमप्रकाश, महावीर, तपन मण्डल आदि मौजूद रहे।