अब कौन लौटाएगा इन बच्चों की उनकी मां शादी की सालगिरह पर पति के साथ मंदिर गई महिला को ट्रक ने कुचला पहले बाइक को मारी टक्कर फिर नीचे गिरी महिला कुचलता हुआ निकल गया ट्रक समाजसेवी गाबा ने मोर्चरी पहुंचकर परिवारों को बंधाया ढांढस
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आज रमपुरा में रहने वाली आरती गुप्ता को डीडी चौंक पर ट्रक ने कुचल डाला, तो वही बीती रात किच्छा रोड पर तुलसी द्वार पर श्रमिक को अज्ञात डंपर में मौत के घाट उतार दिया।
https://www.facebook.com/share/v/16S26q1FTK/
https://www.facebook.com/share/r/18gk69HdYD/
https://www.facebook.com/share/v/1BuxwfXgFi/
https://www.facebook.com/share/v/1BuxwfXgFi
ऊपर दिए लिंक में देखिए हादसे की पूरी खबर
समाजसेवी सुशील गाबा ने प्रातः ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और सांत्वना दी।
रविवार को प्रातः रमपुरा निवासी सिडकुल कर्मी नवल गुप्ता अपनी वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर धर्मपत्नी आरती गुप्ता (32) के साथ अटारिया मंदिर से माथा टेक कर अपनी मोबाइक संख्या यूपी 25 बी 0744 से वापसी अपने निवास रमपुरा लौट रहे थे, तभी डीडी चौंक पर उन्हें ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक असंतुलित हो गई। नवल बाई और गिर गए लेकिन आरती दाई और गिर गई और ट्रक के पहिए के नीचे आकर कुचली गई। यह देखते ही वहां कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतका आरती के दो छोटे पुत्र नक्ष उम्र 10 वर्ष और युवराज उम्र 9 वर्ष के सिर से मां का साया उठ गया। दोनों सुबह जब पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो पिता के गले लगाकर बिलख उठे।
दूसरी घटना में किच्छा के सिरौली कलां के रहने वाले श्रमिक शराफत (36) राइस मिल में ड्यूटी करके घर वापसी लौट रहे थे, तभी तुलसी द्वार पर अज्ञात डंफर ने उनको कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देर रात्रि लालपुर चौंकी के पुलिस कर्मियों ने शव को मोर्चरी में भिजवाया।
आज प्रातः घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी सुशील गाबा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और उन्होंने दोनों परिवारों को ढांढस बंधाया । श्री गाबा ने पुलिस प्रशाशन से सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों के कड़ाई से अनुपालन से ही दुर्घटनाएं रुक सकेंगी।
इस दौरान ललित सिंह बिष्ट, रघुवर दयाल गुप्ता, सुमित गुप्ता, सौरभ पाल, मोनू निषाद आदि उपस्थित थे।