उधमसिंह नगर

कोल्डड्रिंक में नशा देकर वाहन लूटने वाला दिल्ली से गिरफ्तार  आरोपी का एक साथी फरार एसएसपी मणिकांत मिश्रा बोले किसी अपराधी नहीं बख्शेंगे पुलिस 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। बाजपुर के व्यक्ति को कोल्डड्रिंक में नशा देकर कार लूटने वाले पंजाब के शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का एक साथी अभी फरार है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी गई कार, फर्जी नंबर प्लेट,दो मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। एसएसपी मणिकांत मिश्रा घटना के खुलासे में शामिल सभी कर्मियों को एक-एक हजार का ईनाम देने का ऐलान किया है।

 

पुलिस कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि बाजपुर के हरपालपुर निवासी रोहिताश ने 13 अक्टूबर को तहरीर देकर बताया था कि सात अक्टूबर को उसकी कार बुक करके दो लोग दिल्ली ले गए थे, रास्ते में गजरौला में दोनों ने उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। दोनों उसे बेहोश करके हरियाणा के करनाल में फेंककर कार, मोबाइल फोन, नगदी लेकर चले गए,उसे होश आया तो देखा कि वह करनाल थाने में है। एसएसपी के मुताबिक मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस व एसओजी टीम का गठन किया गया था। गठित टीमों ने सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन करने के बाद कोल्डड्रिंक में नशा देकर कार उड़ानें वाले आरोपी को कार के साथ युमनानगर रोड पर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मलकीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी ग्राम आलमपुर थाना बहादुरगढ़ पंजाब बताया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी विमल कुमार निवासी ज्योति नगर कुरुक्षेत्र हरियाणा के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। फरार आरोपी के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों चार मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।

एसएसपी के मुताबिक दोनों आरोपी देश के अलग-अलग राज्यों जाकर पहले गांडी बुक करके ले जाते हैं,और फिर कोल्डड्रिंक में नशा देकर गाडी,फोन, नगदी लूटकर फरार हो जाते है‌‌। एसएसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

error: Content is protected !!