ऑपरेशन प्रहार:05 वारंटी गिरफ्तार। रम्पुरा पुलिस लगातार चला रही अपराधियों के खिलाफ अभियान
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका) । कोतवाली क्षेत्र की रम्पुरा पुलिस ने पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। रम्पुरा चौकी इंर्चाज नवनी बुधानी के मुताविक लोकसभा चुनाव से पहले अपराधियों और वारंटियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। गत दिवस अप्रेशन प्रहार के तहत वारंटी ओमकार गंगवार पुत्र झमन लाल निवासी दू रुद्रपुर, मोहम्मद ताज पुत्र यासीन निवासी भूत वंगला रुद्रपुर, सुभाष दास पुत्र श्रीर दास निवासी काली मंदिर के पा रुद्रपुर, गुरमेज सिंह पुत्र हरवंस सिंह निवासी शांति कलोनी रुद्रपुर, ममता गंगवार पत्नी ओमकार गंगवार निवासी दू रूद्रपुर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। टीम में एसआई नवीन जोशी, क़ा. ध्यान सिंह का पुरन राम शमिल सचित्र फोटो फाइल जनवरी 19 आर यू डी 06 चित्र परिचय-रुद्रपुरः पुलिस गिरफ्त में वारंटीयोगी ने चार आरोपी गिरफ्तार